Breaking News featured राज्य

गुजरात चुनाव: चुनाव आयोग का आदेश छह मतदान केंद्रों पर दोबारा कराई जाए वोटिंग

20 04 2017 vvpat20 गुजरात चुनाव: चुनाव आयोग का आदेश छह मतदान केंद्रों पर दोबारा कराई जाए वोटिंग

अहमदाबाद। ईवीएम मशीनों पर उठ रहे सवालों के बीच गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के छह मतदान केंद्रों पर वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है, जिसके चलते चुनाव आयोग ने इन छह मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान करवाने का निर्णय लिया है। चुनाव आयोग यहां रविवार को यानी की कल दोबारा मतदान करवाएगा, जिसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए जा चुके हैं। आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि इन केंद्र की वोटिंग मशीन में मौजूद डाटा को हटाया जाए और वीवीपेट के मशीन के माध्यम से इन केंद्रों पर दोबारा से मतदान करवाया जाए।  

20 04 2017 vvpat20 गुजरात चुनाव: चुनाव आयोग का आदेश छह मतदान केंद्रों पर दोबारा कराई जाए वोटिंग

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.बी. सवेन ने वाडगाम विधानसभा क्षेत्र की छानियां -1 और छानियां -2, विरमगाम विधान सभा के बूथ नंबर 27, दस्करोई विधानसभा के नवा नारोदा मतदान केंद्र, सावली क्षेत्र के नहारा -1 और सकरदा -7 में दोबारा के लिए चुनाव कराए गए आदेश दिए गए।  दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वड़गाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने विसनगर के रालीस-3, बिकारजी के पेल्लुड़ा -1 और कटोसन -3, मोदासा के जमात, वेजलपुर का वेजलपुर -58, वाटवा के वस्त्र -55, जामलपुर-खादिया का खादिया -16, सावली का पिलोल -2 और सनकड़ा विधान सभा क्षेत्र के गोजपुर और सोंगेर मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी द्वारा वोटगणना के आदेश दिए गए निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार वीवीपीएटी के माध्यम से मतगणना होगा।

Related posts

बिग बॉस (कन्नड़)7: ये हैं इस बार के सात प्रतियोगियों की सूची, इस बार मचेगा धमाल

Trinath Mishra

LPG Cylinder Rate: कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती, 135 रुपये हुआ सस्ता

Rahul

पाकिस्तान तब नरक नहीं था, जब मोदी वहां गए थे? : दिग्विजय

bharatkhabar