दुनिया

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव का निधन

islam karimov उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव का निधन

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। बान ने शुक्रवार को जारी एक बयान में करिमोव के परिजनों, उज्बेकिस्तान की सरकार व वहां की जनता से राष्ट्रपति के निधन पर संवेदना जताई।

islam karimov

बान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, उज्बेकिस्तान के दिवंगत राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने देश के संबंध को मजबूत बनाने की कोशिश की। उन्होंने क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांत व सुरक्षा के प्रयास भी किए। उनके प्रयास हमेशा याद रखे जाएंगे। बयान में कहा गया है, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एक बार फिर उज्बेकिस्तान की सरकार व देश की जनता के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं।”

Related posts

भारतीयों पर टूटी आफत,कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब में निकालने की हो रही मांग..

Mamta Gautam

भारत ने किया चीन को आगाह, ‘सीमा पर बदलाव’ खड़ा कर सकता है नया विवाद

lucknow bureua

तुर्की के इस्तांबुल के फुटबॉल स्टेडियम में हुए दो बम धमाके, 29 लोगों की मौत

Rani Naqvi