दुनिया

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव का निधन

islam karimov उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव का निधन

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। बान ने शुक्रवार को जारी एक बयान में करिमोव के परिजनों, उज्बेकिस्तान की सरकार व वहां की जनता से राष्ट्रपति के निधन पर संवेदना जताई।

islam karimov

बान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, उज्बेकिस्तान के दिवंगत राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने देश के संबंध को मजबूत बनाने की कोशिश की। उन्होंने क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांत व सुरक्षा के प्रयास भी किए। उनके प्रयास हमेशा याद रखे जाएंगे। बयान में कहा गया है, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एक बार फिर उज्बेकिस्तान की सरकार व देश की जनता के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं।”

Related posts

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का एलान

mahesh yadav

डोनाल्ड ट्रंप और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए की चर्चा

rituraj

आईएस से जुड़े सऊदी भाइयों ने किया मां का कत्ल

bharatkhabar