मनोरंजन

शशि थरुर ने पद्मावती पर दिया बड़ा बयान, रिलीज पर पड़ सकता है असर

padmawati 3 शशि थरुर ने पद्मावती पर दिया बड़ा बयान, रिलीज पर पड़ सकता है असर

मुंबई। बॉलीवुड में शायद ही अब तक कोई ऐसी फिल्म बनी होगी जिसका इस कदर विरोध हुआ होगा की रिलीज डेट आगे कर दी गई हो और फिल्म पर राजनीति इस कदर चढ़ गई हो कि राजनेताओं ने इस पर अपने विचार रखे हों। फिल्म पद्मावती इसी दौर से गुजर रही है।

इस फिल्म पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने अपने विचार रखे हैं। केरल में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर चर्चा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां पर शशि ने कहा कि पद्मावती पर हो रहा विवाद बेतुका है। किसी को भी ये कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए।

 

padmawati 3 शशि थरुर ने पद्मावती पर दिया बड़ा बयान, रिलीज पर पड़ सकता है असर

शशि थरुर ने कहा कि हम ऐसे समय में हैं जहां आहत होने का दावा करने वाले लोग हावी हैं।चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा कि आजादी के विचार, खासकर रचनात्मक कलाकारों की आजादी के विचार, को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता।

गौरतलब है कि करणी सेना और दूसरे संगठनों के द्वारा इस फिल्म को लेकर हुए विवाद पर इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। साथ ही संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Related posts

फ्रांस सरकार कमल हासन को पुरस्कृत करेगी

bharatkhabar

बर्थडे स्पेशल-ममता कुलकर्णी ने जेल में की थी ड्रग माफिया से शादी-जाने और भी रोचक बातें

mohini kushwaha

काले धन के इर्द-गिर्द घूमती है ‘कमांडो-2’

bharatkhabar