शख्सियत featured मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल-ममता कुलकर्णी ने जेल में की थी ड्रग माफिया से शादी-जाने और भी रोचक बातें

Untitled 49 बर्थडे स्पेशल-ममता कुलकर्णी ने जेल में की थी ड्रग माफिया से शादी-जाने और भी रोचक बातें

नई  दिल्ली। बॉलीवुड में अपने बोल्ड और बिंदास तेवर से बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाने वाली ममता कुलकर्णी आज अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं और आज ममता 45 साल की हो गई हैं। ममता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन ममता का नाम ड्रग्स रैकेट में भी शामिल है। 90 के दौर की सुपरस्टार एक्ट्रेस रह चुकीं ममता कुलकर्णी यूं तो बॉलीवुड में काफी वक्त से गायब हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उनके कमबैक का इंजतार कर रहे हैं। ममता कुलकर्णी से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें आज हम आपको बताने वाले हैं।

Untitled 49 बर्थडे स्पेशल-ममता कुलकर्णी ने जेल में की थी ड्रग माफिया से शादी-जाने और भी रोचक बातें

बर्बाद हुआ करियर
ममता कुलकर्णी ने यूं तो तेजी से बॉलीवुड में तेजी से पहचान बनाने वाली हस्तियों में शुमार की जाती हैं लेकिन ममता कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म तिरंगा से की थी पर उसके बाद एक से बढ़ कर एक फिल्में दी और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। ममता कुलकर्णी ने तिरंगा के बाद फिल्म करण अर्जुन, नसीब, बाजी, सबसे बडा़ खिलाडी़, किस्मत, आशिक आवारा, क्रांतिवीर, चाइना गेट, आहंकार जैसी फिल्में दीं। फिर ममता का नाम धीरे से अंडरवर्ड के सरगनाओं से जुड़ने लगा। इसके बाद ममता ड्रम माफिया विक्की के प्यार में पड़ने लगीं। मीडिया में ये सब बातें सामने आने की वजह से उनका करियर खत्म हो गया और अचानक ही वो फिल्मों से गायब हो गईं।

जेल में की ड्रग माफिया से शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना कर नाम कमा ही रही थीं की उनका नाम अंडरवर्ड से जुड़ने लगा। फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली और बाद में ममता कुलकर्णी ड्रग माफिया विक्की मोस्वामी के प्यार में पड़ गईं। फिर दोनों एक साथ मिल कर ड्रग की तस्करी करने लगे। कहा जाता है कि ममता और उनके पति विक्की गोस्वामी ने एक साथ मिल कर करोडो़ की तस्करी की।

ये मामला कोर्ट में गया और फिर कोर्ट में विक्की को दोषी पाया गया। इसके बाद विक्की के सभी बैंक अकाउंट फ्रीज करवा दिये गए। बाद में अमेरिका और केन्या पुलिस के स्टिंग ऑपरेशन से विक्की को अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद उसे दुबई की जेल में ले जाया गाया। वहां विक्की को करीब 25 साल की सजा सुनाई गई। बता दें कि सजा कम करने के लिए विक्की ने वहां मुश्लिम धर्म अपना लिया और दिन रात कुरान पढ़ने लगा जिस वजह से उसकी सजा घटा दी गई। बाद में दुबई की जेल में ही ममता ने विक्की से निकाह कर लिया।

यहां रह रहीं अब ममता
पति विक्की के बाद ममता भी ड्रग डीलिंग केस में फंसी थीं। तब ये केस ठाणे पुलिस ने अपने हाथ में लिया और पूरी जांच की। पुलिस ने ममता के इंटरनैशनल ड्रग रैकेट के होने की संभावना जताई। इस पर विक्की ने ममता का सपोर्ट करते हुए कहा था कि ममता का ड्रग रैकेट से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद विक्की ने अपने और ममता के निकाह से भी इंकार कर दिया। यही बात ममता ने भी विक्की को लेकर कही कि विक्की ड्रग माफिया नहीं हैं और ‘मैंने उनका करीब 12 सालों तक इंतजार किया’। कहा जा रहा है कि इन दिनों ममता कुलकर्णी अपने पति विक्की के साथ केन्या में नाम बदल कर रह रही हैं।

Related posts

राधा अष्टमी कब मनाई जाएगी?, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त..

Rozy Ali

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना , कहा कि सरकार पर साठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद

Aman Sharma

पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए सीमा पर जाने को तैयारः अन्ना हजारे

Rahul srivastava