featured Breaking News देश

भाजपा उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी: मोदी

Modi ji भाजपा उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी और इसका मुख्य जोर रोजगार, शांति, एकता और सामाजिक न्याय पर होगा। समाचार चैनल सीएनएन-न्यूज 18 को दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने उम्मीद जताई के उत्तर प्रदेश की जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी और एक पूर्ण बहुमत की सरकार चुनेगी।

Modi ji

मोदी ने कहा, “आने वाले दिनों जिन पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें से एक उत्तर प्रदेश भी है। जहां तक भाजपा की बात है, हम सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। इसमें मुख्य जोर किसानों के कल्याण, गांवों, युवाओं के लिए रोजगार पर होगा और हम सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे।” उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य जोर देश में शांति, एकता और भाईचारा बरकरार रखने पर रहेगा। हम इस दिशा में कदम उठाएंगे और आगे बढ़ेंगे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में ‘वोट-बैंक की राजनीति’ जैसा कोई माहौल नहीं था, उस समय ‘विकास की राजनीति’ का माहौल था। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो का रूझान विकास की राजनीति की ओर बढ़ा है। मोदी ने कहा, “30 सालों बाद हमारे समाज के सभी वर्गो ने एकजुट होकर देश में पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए मतदान किया था। समाज के सभी वर्ग का रूझान इस तरफ बढ़ा है। यह संभव है कि ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश के लोग भी राज्य के हित में विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान करें। ”

अगले साल उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Related posts

LIVE President’s Fleet Review 2022: राष्ट्रपति विशाखापट्टनम में कर रहे हैं नौसैनिक बेड़े 2022 की समीक्षा

Neetu Rajbhar

बीजेपी को 2019 में मात देने के लिए सपा किसी भी हद तक जाने को तैयार

Rani Naqvi

एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद बोले चिदंबरम- CBI पर बनाया गया दबाव

rituraj