लाइफस्टाइल

इन घरेलू उपायों से गोरी हो जाएगी काली गर्दन

gardan इन घरेलू उपायों से गोरी हो जाएगी काली गर्दन

नई दिल्ली। हम सभी अपने चेहरे का खास ख्याल रखते हैं। चेहरा गोरा बनाने में लगे रहते हैं, लेकिन अगर गर्दन काली हो तो चेहरे की खूबसूरती बेकार लगने लगती है। काली गर्दन ना दिखे इस लिए लोग सकॉर्फ का इस्तेमाल करते हैं या बाल खोल लेते हैं, लेकिन ये इसका सही उपाय नहीं है। इन तरीकों से आप आसानी से गर्दन के कालेपन को गोरेपन में बदल सकते हैं।

 

gardan इन घरेलू उपायों से गोरी हो जाएगी काली गर्दन

आलू-
सब्जियों का राजा आलू ना सिर्फ खाने के काम में आता है बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के भी काम आते हैं। आलू को छील के इसके छोटे टुकड़े कर के गर्दन पर मलने से गर्दन की गंदगी दूर होती है।

बेसन-
बेसन से सिर्फ हलवा और पकौड़ी नहीं बनता। बेसन में सरसों का तेल और चुटकी भर हल्दी डाल कर पेस्ट बना ले। एस पेस्ट को बनाकर गर्दन पर लगाकार छोड़ दें। ऐसा कई बार प्रयोग करने से गर्दन की रंगत साफ होती है।

बेकिंग सोडा-
आधा चम्मच बेकिंग सोडा में गुलाब जल डालकर मिलाने से चेहरा साफ होता है और गर्दन का काला रंग भी गायब हो जाता है। ये ठंडक बनाए रखता है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाने में होता है, लेकिन इसे चेहरा और दांत चमकाने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।

Related posts

डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स, और रिंकल्स को कहें बॉय बॉय

Nitin Gupta

सोनम दी वेडिंग की ऐसे हो रहीं हैं तैयारियां

mohini kushwaha

कोरोना काल ने तहस-नहस कर दी महिलाओं की सेक्स लाइफ, क्या आपकी सेक्स लाइफ के साथ भी कुछ हो रहा है..

Mamta Gautam