खेल

फॉर्मूला-1 से संन्यास लेंगे विलियम्स के फेलिप मासा

Felipe Massa फॉर्मूला-1 से संन्यास लेंगे विलियम्स के फेलिप मासा

ऑक्सफोर्डशायर। दुनिया के सर्वप्रतिष्ठित मोटरस्पोर्ट्स रेस फॉर्मूला-ए की टीम विलियम्स के ब्राजीलियाई चालक फेलिम मासा ने गुरुवार को मौजूदा सत्र की समाप्ति के साथ अपने एफ-1 करियर को विराम देने की घोषणा कर दी। टीम सॉबर के साथ 2002 में एफ-ए में पदार्पण करने वाले 35 वर्षीय मासा पिछले तीन वर्षो से विलियम्स से जुड़े हुए हैं और इस ब्रिटिश टीम के लिए उन्होंने इस दौरान पांच बार पोडियम फिनिश हासिल किया।

Felipe Massa

मासा ने एक वक्तव्य जारी कर अपने 14 वर्ष के एफ-1 करियर पर कहा, “सबसे पहले तो मैं अपनी पत्नी, पिता और पूरे परिवार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। अपने मैनेजर और सभी चाहने वालों का भी शुक्रिया। मुझे जीवन में इतने अवसर देने के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया, खासकर अब तक मेरी रक्षा करने के लिए।”फेरारी ने 2003 में मासा को टेस्ट चालक के रूप में करार किया था, जिसके बाद मासा दोबारा सॉबर टीम में लौट आए और दो सत्र बिताए।

 

Related posts

क्रिकेट की दुनिया में कद्दावर खिलाड़ी रहे, इमरान खान बनेंगे पाक के प्रधानमंत्री

mahesh yadav

मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया

bharatkhabar

बांग्लादेश के आलराउंडर बने नम्बर वन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, देखें किसे कौन सा स्थान मिला

bharatkhabar