featured देश राज्य

मंदिरों के साथ अब अन्ना के लिए भी जानी जाएगी खजुराहो, दिवार पर लिखा दिल्ली चलो

anna hazare

भोपाल। मध्य प्रदेश के खजुराहो का पहचान वहीं के मंदिरों की वजह से पूरे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर है। लेकिन आने वाले दिनों में खजुराहो की पहचान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन के लिए भा जाना जाएगा। अन्ना ने बीते रविवार को आंदोलन की तारीख यहां की दीवार पर लिख दी। अन्ना मजबूत लोकपाल विधेयक और किसानों की कर्ज माफी के लिए 23 मार्च से दिल्ली में आंदोलन शुरू करने जा रहे।

anna hazare
anna hazare

बता दें कि अन्ना, मौजूदा केंद्र सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं। अन्ना का मानना है कि यह सरकार उद्योगपतियों को तो ख्याल रख रही है लेकिन किसान सरकार की नजरों में नहीं हैं। अन्ना का कहना है कि निर्धारित कानून के खिलाफ किसानों से कर्ज पर चक्रवृद्धि ब्याज वसूला जाता है। सरकार यह जानती है, फिर भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लिहाजा आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।’

वहीं अन्ना ने 23 मार्च से शुरू होने वाले आंदोलन के बारे दीवार पर लिखा, ’23 मार्च को चलो दिल्ली।’ अन्ना ने दीवार पर नारा लिखने के बाद कहा, ‘यह आंदोलन किसी दल के खिलाफ और किसी के समर्थन में नहीं है, यह जनता के हित में किया जा रहा है।’

Related posts

UP: आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा इतना मानदेय

Shailendra Singh

कल्याण सिंह की हालत बिगड़ने पर पीजीआई पहुँचे मुख्यमंत्री

Shailendra Singh

10 दिनों बाद फिर खुला रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, प्रद्युम्न के पिता ने स्कूल खुलने पर जताया विरोध

piyush shukla