Breaking News featured बिहार राज्य

सुरक्षा में कटौती को लेकर भड़के लालू, फांसी पर चढ़ने को तैयार लेकिन मोदी के आगे नहीं झुकेंगे

lalu modi सुरक्षा में कटौती को लेकर भड़के लालू, फांसी पर चढ़ने को तैयार लेकिन मोदी के आगे नहीं झुकेंगे

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कोताही करने के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल अपने चरम पर पहुंचा हुआ है। इस मामले को और हवा देते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि चाहे तो मुझे सद्दाम हुसैन की तरह फांसी पर चढ़ा दो, लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकूंगा। उन्होंने कहा कि पहले के समय में लोग बाघ और सियार से डरते थे, लेकिन आज के समय में लोग गाय ये डरते हैं, जिसकी जिम्मेदार बीजेपी है। पटना के एक अनाथालय के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग सियार और बाघ से डरते थे, लेकिन आज लोग गाय से डरते हैं।lalu modi सुरक्षा में कटौती को लेकर भड़के लालू, फांसी पर चढ़ने को तैयार लेकिन मोदी के आगे नहीं झुकेंगे

आरजेडी प्रमुख ने कहा कि मुझे बीजेपी वाले चाहे तो सद्दाम हुसैन की तरह फांसी पर लटका दे, लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के सामने नहीं झुकूंग मतलब नहीं झुकूंगा। लालू ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोग मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता सब देख रही है और आने वाले समय में ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा। इसी के साथ लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश तो गिरगिटिया पहलवान है। लालू ने कहा कि नीतीश गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं उनका अपना कोई औचित्य नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश पलटू राम हैं, कब किसके साथ पलटी मार दे ये नहीं कहा जा सकता।

इसी के साथ उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारों पर काम करते हैं। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी और नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि भारत में बहुत ज्यादातर ऐसे लोग है जो कि अनपढ़ हैं। ऐसे लोगों को एटीएम और पेटीएम चलाना नहीं आता है तो फिर वो कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के ये दोनों फैसले विफल रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी के कारण लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है और झेल भी रहे हैं। सरकार को लोगों की भलाई के लिए अपने इस फैसले को वापस लेना चााहिए।

Related posts

अरुणाचल में भाजपा ने ‘लोकतंत्र के साथ धोखा’ किया : कांग्रेस

bharatkhabar

भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की 20-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

Rani Naqvi

Nag Panchami 2022: आज है नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Nitin Gupta