featured देश बिहार राज्य

सामने आया कांग्रेस नेता का आतंकी कनेक्शन, बताया जा रहा एनएसयूआई का जिला सचिव

terror connection

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में कांग्रेस के पूर्व नेता को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एनआईए ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताए जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। जिस पर लश्कर का एजेंट होने का आरोप है। इस शख्स का नाम धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त है। हालांकि कांग्रेस ने उसे पूर्व अधिकारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। एनआईए को ये जानकारी इंटेलिजेंस से मिली जिसके आधार पर धन्नु को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट बताया जा रहा है। जबकि उसके परिवार वालों का कहना है कि वो कांग्रेस का नेता है।

terror connection
terror connection

बता दें कि धन्नु राजा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उसने उसे तीन साल पहले ही पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। धन्नु राजा पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप था। ऐजेंसियों को धन्नु के बारे में ये जानकारी लखनऊ में गिरफ्तार किए गए। लश्कर के एजेंट अब्दुल नईम शेख ने दी है। नईम शेख तीन साल पहले पुलिस का कस्टडी से फरार हो गया था। नईम शेख पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े धमाके की फिराक में था। उसके पास से एनआईए को सेना और देश के कई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के नक्शे और तस्वीरें मिली थी।

Related posts

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत की बड़ी कार्रवाई, डीजी सूचना मेहरबान बिष्ट को पद से किया पृथक

Sachin Mishra

8 नवंबर को कांग्रेस मनाएगी काला दिवस- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष

Pradeep sharma

भारत-एडीबी ने किए 200 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर, महाराष्ट्र में ग्रामीण कनेक्टिविटी में होाग इस्तेमाल

Trinath Mishra