featured देश राज्य

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को ‘मिलाद-उन-नबी’ की बधाई

pm modi

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राष्ट्रपति कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव ‘मिलाद-उन-नबी’ की देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा, पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर सभी देशवासियों, खासकर भारत और अन्य देशों में रहने वाले मुसलमान भाई-बहनों, को शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, आप सभी को ईद-ए-मिलाद की शुभकामनाएं। पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव की भावना को और मजबूत करें।

pm modi
pm modi

बता दें कि बारावफ़ात और ईद-ए-मीलाद या ‘मीलादुन्नबी’ इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस अवसर पर पैग़म्बर मुहम्मद का जन्म दिवस को याद किया जाता है और उनका शुक्रिया अदा किया जाता है कि वे तमाम आलम के लिए रहमत बनकर आए थे। ईद-ए-मीलाद यानी ईदों से बड़ी ईद के दिन, तमाम उलेमा और शायर कसीदा-अल-बुरदा शरीफ़ पढ़ते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक पैग़म्बर मुहम्मद साहब का जन्म रबीउल अव्वल महीने की 12वीं तारीख को हुआ था।

Related posts

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कश्‍मीर में भड़की हिंसा

bharatkhabar

एयरस्ट्राइक पर भाजपा ने ट्वीट को किया डिलीट, ओवैसी ने ली चुटकी

bharatkhabar

आखिर कहां गायब हैं भाजपा सांसद, राजधानी में लगे “मिसिंग गंभीर’ के पोस्टर

Trinath Mishra