featured देश राज्य

गाधी को चतुर बनिया वाले बयान पर अमित शाह के खिलाफ कोर्ट से समन जारी

amit shah

नई दिल्ली। महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ बताने वाले बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। बीते शुक्रवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज न्यायालय ने भी इसी मामले को लेकर अमित शाह के खिलाफ समन जारी किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान महात्मा गांधी को एक चतुर बनिया बताया था। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी को कांग्रेस के निराशाजनक भविष्य के बारे में पता था।

amit shah
amit shah

बता दें कि उनके इस बयान का कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध किया था। इसी मामले को लेकर यचिकाकर्ता रेहटी निवासी मनोहरलाल गुप्ता ने नसरुल्लागंज न्यायालय में अमित शाह के खिलाफ परिवाद दायर किया था। इसी मामले की बीते शुक्रवार को सुनवाई हुई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रईस खान द्वारा महात्मा गांधी के विरुद्ध दिये गये विवादित बयान पर अमित शाह को न्यायलय में 16 जनवरी को उपस्थित होने के लिये समन जारी किया गया है।

वहीं इस बारे में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि माननीय न्यायालय द्वारा समन जारी किए जाने की बात मेरी जानकारी में नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक बनिया शब्द का सवाल है, तो यह किसी जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए प्रयोग किया जा सकता है, जो रचनात्मक प्रवृत्ति के होते हैं।

Related posts

मानहानि केस: एमपी के कांग्रेस प्रवक्ता को दो साल की जेल, सीएम ने दर्ज कराया था मामला

Breaking News

Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू ने किया राष्ट्रपति के लिए नामांकन दाखिल, 27 जून को यशवंत सिन्हा करेंगे नामांकन

Rahul

शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का आज सुबह निधन, दो हफ्तों से अस्पताल में थे भर्ती

Aman Sharma