Breaking News featured देश बिहार

बाढ़ के हालातों को लेकर लालू ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

lalu yadav and nitish kumar 1 बाढ़ के हालातों को लेकर लालू ने नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। खबरों की माने तो इस मुलाकात में बाढ़ के मामले को लेकर बातचीत की। बता दें कि लालू प्रसाद यादव आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार से मिलने के बाद लालू ने कहा, केन्द्र सरकार ने बाढ़ जैसी विपदा में भी बिहार की मदद नहीं की। बिहार सरकार का पूरा ध्यान बाढ़ पीड़ितों को राहत पंहुचाने पर है।

lalu yadav and nitish kumar

उन्होंने कहा, बिहार बाढ़ के साथ-साथ सूखे की भी मार झेल रहा है, लेकिन राज्य सरकार किसी भी हालत में लोगों की मदद करने को तैयार और इससे हुई क्षति की भरपाई के लिए दृढ़ संकल्पित है। राज्य में विकास का काम निरंतर चलता रहेगा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार में आई बाढ़ से 12 जिलों की 37 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है।

Related posts

जम्मू कश्मीर: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने वन विभाग के अधिकारी को मारी गोली

rituraj

लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

shipra saxena

मप्रः सीधी के चुरहट में भाषण के वक्त रुके अमित शाह, गुजराती में बोले और विधानसभाओं के नाम कहां

mahesh yadav