featured देश यूपी

लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

vote लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण में राजनीति के दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे है। भाजपा, समाजवादी पार्टी , कांग्रेस और बीएसपी ने इस चुनावी रण में अपने धुरंधरों को मैदान में उतारा है। तो वहीं आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने राजधानी लखनऊ में वोट डाला।

vote लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार है और वो मुलायस सिंह की बहू अपर्णा यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। वोट डालने के बाद बहुगुणा ने वोट डालने का साइन दिखाते हुए मीडिया से बात की और कहा कि मुलायम सिंह की उनको जिताने की भावनात्मक अपील से स्पष्ट होता है कि वो हार रही हैं। वो अगर काम करते तो पूरे परिवार को नहीं उतरना पड़ता। मैंने क्षेत्र में काम किया, हमारी जीत होगी। मेरा नारा है- पहले वोट दिया नाम पर, अब वोट दो काम पर।

UP Congress chief Rita Bahugunas speculation to join BJP before UP election लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

एक तरफ भाजपा उम्मीदवार रीता ने अपनी जीत का दम भरा तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ के बूथ नंबर 251 पहुंची मायावती ने भी 300 सीटे जीतने का दावा किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया को ना केवल अपनी स्यायी वाली उंगली दिखाई बल्कि उनसे बात करते हुए कहा, यूपी की जनता से उम्मीद करती हूं कि वोट डालने जरुरु आए। दो चरण के मतदान हो चुके है जिसके आधार पर कह सकती हूं कि बीएसपी बाकी चरणों में भी जीतेगी। इसके साथ ही मायावती ने दावा करते हुए कहा कि बीएसपी अपने बूते पर 300 सीट जीतेगी। तीसरे चरण में भी बीएसपी नंबर वन रहेगी। जनता एसपी और भाजपा को आजमा चुकी है और वो अब उनके झांसे में नहीं आएगी। यूपी की जनता बदलाव चाहती है आने वाले समय में बीएसपी की ही सरकार बनेगी।

mayawati vote लखनऊ में मायावती और रीता ने डाला वोट, भरा जीत का दम

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी की दावेदारी अपर्णा के खिलाफ काफी मजबूत दिखाई दे रही है और वो लखनऊ कैंट सीट से कई बार जीत चुकी है तो वहीं अपर्णा पहली बार चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। साल 2012 के चुनावी समीकरण की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने 69 सीटों में से 55 सीटे जीती थीं। बीएसपी को 6 और भाजपा को 5 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 2 सीटे और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी।

Related posts

UP Flood: राजभर का योगी सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- बाढ़ राहत के नाम पर…  

Shailendra Singh

परमाणु समझौतों से बचने के लिए ईरान कि मिसाइलों के खिलाफ उठाए आवाज: हेली

Breaking News

केजरी के रिपोर्ट कार्ड को बीजेपी दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी ने बताया ‘धोखाधड़ी-कार्ड’

Trinath Mishra