Breaking News featured बिहार राज्य

नीतीश को लगा झटका, केरल से पार्टी के एक मात्र सांसद हुए पार्टी से अलग

nitish02 नीतीश को लगा झटका, केरल से पार्टी के एक मात्र सांसद हुए पार्टी से अलग

कोच्ची। जेडीयू में चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। शरद यादव के बाद अब केरल से पार्टी के एक मात्र सांसद वीरेंद्र कुमार ने नीतीश को झटका दिया है। जेडीयू की केरल ईकराई के अध्यक्ष और राज्यसभा में पार्टी सांसद नीतीश कुमार के धड़े वाले जेडीयू से अलग होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के सदस्य नहीं बना रहना चाहते। आपको बता दें कि  जेडीयू केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की सहयोगी है। वहीं वीरेंद्र कुमार पिछले साल ही राज्यसभा के लिए चुने गए थे।nitish02 नीतीश को लगा झटका, केरल से पार्टी के एक मात्र सांसद हुए पार्टी से अलग

जेडीयू से अलग होने वाली बात को लेकर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब मेरा दिमाग सिर्फ एक ही चीज के लिए काम करेगा और वो है नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जेडीयू से दूरी बनाए रखना। उन्होंन कहा कि मैं राज्यसभा का सदस्य भी नहीं रह सकता, जिसको लेकर मैं जेडीयू की केरल ईकाई से बातचीत कर चुका हूं और मुझे जेडीएस के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। नीतीश कुमार से अलग होने के फैसले के साथ ही नीतीश कुमार ने सोशलिस्ट जनता डेमोक्रेटिक पार्टी को दोबारा खड़ा करने के संकेत दुए हैं। साल 2014 में उन्होंने शरद यादव की अध्यक्षता वाली जदयू में अपनी पार्टी का विलय कर दिया था।

Related posts

MCD Mayor Election 2023: आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का होगा चुनाव, पहले 3 बार हो चुकी हैं बैठकें

Rahul

अखिलेश की इफ्तार पार्टी में पिता मुलायम और चाचा शिवपाल नहीं हुए शामिल

Srishti vishwakarma

प्रमुख सचिव मनीषा पवार ने ग्राम स्वराज अभियान के सफल आयोजन के संबंध में बैठक की

Rani Naqvi