featured देश

बुधवार को बेलूर मठ का दौरा करंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, छात्रों ने की सफाई

Ramnath Kovind visit

हावड़ा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बुधवार को बेलूर मठ सफर पर आएंगे। इसे देखते हुए रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिलकर विश्वविद्यालय के आसपास और सड़कों की भी साफ-सफाई की। साफ-सफाई कोई नई बात नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस तरह के काम अक्सर करते रहते हैं।

Ramnath Kovind visit
Ramnath Kovind visit

वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि इस तरह के साफ-सफाई समाज मूलक काम है। रामकृष्ण के शिष्य स्वामी प्रेमानन्दजी की जन्म सप्तवार्षिकी बीते मंगलवार को थी। बीते मंगलवार को विद्यार्थियों ने साफ-सफाई करके स्वच्छता अभियान भी लोगों के बीच फैलाने की सफल कोशिश की। इसमें विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिका और मठ के प्रबन्धक भी शामिल रहे।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पहले बंगाल दौरे के तहत बीते मंगलवार दोपहर 12 बजे कोलकाता पहुंचे। नेताजी इंडोर स्टे़डियम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में राज्य सरकार की ओर से नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्रपति बीते मंगलवार दोपहर राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की।

साथ ही बुधवार को वह महानगर के डलहोसी स्थित जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी का दौरा करेंगे। यहां से वे भवानीपुर स्थित नेताजी के पुराने मकान जाएंगे। बुधवार को बोस इंस्टीट्यूट के शतवार्षिकी समारोह के समाप्ति अनुष्ठान को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11.45 बजे बेलूर मठ जाएंगे।

Related posts

Yogi Adityanath Oath Ceremony: सूचना विभाग में रामचरितमानस के पाठ की शुरुआत, शपथ ग्रहण के साथ यूपी में शुरू होगा ‘रामराज’

Neetu Rajbhar

एक बार फिर 2002 गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के लिए आज बड़ा दिन

piyush shukla

विधायक सोमेन्द्र तोमर की शिकायत के बाद प्रिंसिपल मेरठ मेडिकल कॉलेज पर गिरी गाज..

Mamta Gautam