featured देश

परवेज मुशर्रफ ने उगला जहर, बोला- लश्कर-ए-तैयबा का समर्थक हूं

pervez musharraf

नई दिल्ली। पाकिस्तान कही न कही अपने तार आतंक से जुड़े होने का सबूत दे ही देता है। इसी का सबूत देते हुए  पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्फर ने एक इंटव्यूमें कहा कि वो आतंकी लशकर-ए-तैयबा के सबसे बड़े समर्थक हैं। उनका ये भी कहना है कि जमात-उद-दावा भी उन्हें काफी पसंद है। यूं तो अकसर मुशर्रफ आतंकी हाफिज सईद का खूलकर समर्थन करते रहे हैं लेकिन ये पहला मौका है जब उन्होंने लशकर को लेकर समर्थक जताया। मुशर्रफ इस वक्त दुबई में है। जहां वो निर्वासन जिंदगी बिता रहा है।

pervez musharraf
pervez musharraf

बता दें कि मुशर्रफ ने पहली बार ये बात कबूली है कि वो लश्कर-ए-तैयबा के सबसे बड़े समर्थक हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी हाफिज सईद से मिले हैं तो मुशर्रफ ने जवाब देते हुए कहा कि हां वो उनसे मिल चुके हैं और उन्हें पसंद भी बहुत करेत हैं। साथ ही मुशर्रफ ने कहा कि कश्मीर में जो भी हो रहा है वो उसका समर्थक करते हैं। कारगिल संघर्ष में मुंह की खाने वाले मुशर्रफ का कहना है कि कश्मीर लश्कर कश्मीर में भारतीय सेना को दबाने के लिए जो भी कर रही है। वो उनका समर्थक करते हैं। उनका कहना है कि भारत ने हाफिज को अमेरिका की मदद से आतंकी घोषित कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि लश्कर तो कश्मीर में है।

Related posts

त्रिपुरासुर के वध के कारण मनाई जाती है देव दीपावली

piyush shukla

मोदी के कैबिनेट में डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मिली जगह, साइकिल का लगाते थे पंक्चर

Rani Naqvi

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को झटका, सीटों को लेकर 26 पार्षदों और 300 पार्टी कार्यकर्ताओं दिया इस्तीफा

Rani Naqvi