featured देश राज्य

केतन पटेल होंगे बीजेपी में शामिल, हार्दिक को बड़ा झटका

hardik patel

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव के करीब आने के साथ-साथ वहां का सियासी घमासान भी बढ़ता जा रहा है। सियासी घमासान के चलते पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। दरअसल हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के बीच शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक होनी थी।

hardik patel
hardik patel

बता दें कि काग्रेंस ने इस बैठक को गंभीरता से नहीं लिया और नजरअंदाज कर दिया जिससे पाटेदार नेता नाराज हो गए और उन्होंने कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया की या तो वो समयसीमा के अंदर अपने रूख को साफ करें नहीं तो हम उनके विरोध में उतरेंगे। इतना ही नहीं हम कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पाटीदार प्रत्याशियों का भी विरोध करेंगे।

वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि पाटीदार केतन पटेल बीजेपी में शामिल होंगे। जिससे हार्दिक को बड़ा झटका लग सकता है। माना जाता है कि केतन पटेल हार्दिक के सहयोगी और बहुत ही करीबी माने जाते थे। लोकिन अब वो बीजेपी का हाथ थामने जा रहे हैं। कोतन पटेल पर भी देशद्रोह का आरोप लगा था। बीजेपी ने केतन को खुद में शामिल कर हार्दिक को बड़ा झटका दिया है।

Related posts

यूपी में जारी है चुनावी घमासान, भाजपा की ओर से एक और उम्मीदवार की हुई घोषणा

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का कटाक्ष, ट्विटर पर लिखी प्रार्थना

bharatkhabar

जयपुर में ओमिक्रॉन के 9 नए मरीज मिलने से हड़कंप, अब तक 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

Saurabh