Breaking News featured देश यूपी

दिल्ली-मेरठ 7 लेन एक्सप्रेस वे के पहले चरण का 75 फीसदी काम पूरा: नितिन गडकरी

nitin दिल्ली-मेरठ 7 लेन एक्सप्रेस वे के पहले चरण का 75 फीसदी काम पूरा: नितिन गडकरी

नई दिल्ली। दिल्ली से मेरठ के बीच बनने वाले एक्सप्रेस वे का पहला चरण दिसम्बर तक पूरा होने का अनुमान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लगाते हुए कहा है कि यह देश का पहला ऐसा राष्ट्रीय राजमार्ग होगा जो कि 14 लेन का होगा, इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे पर ढाई मीटर का चौड़ा साइकिल पथ भी बनाया जायेगा।

 

 

इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की निर्धारित अवधि 30 माह की है लेकिन विभाग इसे 14 माह में पूरा करेगा। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद से 3 से 4 घंटे में तय होने वाला मेरठ का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस परियोजना पर 7566 करोड़ रूपए के खर्च होने का अनुमान है। इस परियोजना का शिलान्यास साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

nitin दिल्ली-मेरठ 7 लेन एक्सप्रेस वे के पहले चरण का 75 फीसदी काम पूरा: नितिन गडकरी

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में निजामुद्दीन से उत्तर प्रदेश की सीमा तक का 75 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। इस एक्सप्रेस वे की खासियत है कि 6 लेन का ये एक्सप्रेस वे बीच में होगा और 4 लेन का राजमार्ग किनारे पर इसके बनने के बाद यातायात के साथ दिल्ली एनसीआर में जाम और प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी।

Related posts

वाराणसी: गंगा खतरे के निशान के पर ऊपर, पीएम मोदी ने फोन पर ली जानकारी

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर में खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत

Rani Naqvi

मोदी सरकार के बेमिसाल 3 साल

piyush shukla