featured मनोरंजन

ऋषि कपूर ने किया फारूख का समर्थन, बोले- मरने से पहले एक बार देखना चाहता हूं पाक

rishi kapoor

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने pok को लेकर एक बयान दिया था कि कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के पास है वो उसी के पास रहेगा उससे उसे कोई नहीं छीन सकता और जो भारत के पास है वो भारत का ही रहेगा। फारूख अब्दुल्ला के इसी बयान का बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने समर्थन किया है। ऋषि कपूर ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया है। ऋषि कपूर ने फारूख के बयान के एक दिन बाद ही ये ट्वीट किया उन्होंने पहले उन लाइनों को दौहराया और उसके बाद अपना जवाब लिखा।

rishi kapoor
rishi kapoor

वहीं ऋषि कपूर ने फारूख के बयान का जवाब देते हुए कहा कि फारूख जी समाल सर मैं आपसे पूर्ण रूप से सहमत हूं। जम्मू-कश्मीर हमारा है और pok उनका हमारी समस्या को दूर करने का एक यही तरीका है। ऋषि ने कहा कि मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान देखना चाहता हूं मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे उनकी जड़े देखें। बस करवा दीजिए। जय़ माता दी।

बता दें कि ऋषि कपूर पृथ्वीराज कपूर के पोते और राज कपूर के बेटे हैं। पृथ्वी राज कपूर का जन्म पाकिस्तान में स्थित लायलपुर-पंजाब में हुआ था।

Related posts

कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

Rani Naqvi

राधे मां पर केस दायर करने की तैयारी, संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप

Pradeep sharma

आखिर किस बात को लेकर सलमान से नाराज़ हैं अरबाज़

Rani Naqvi