उत्तराखंड

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया द हंस फाउण्डेशन द्वारा नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन

Trivendra Singh Rawat सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया द हंस फाउण्डेशन द्वारा नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन

देहरादून। स्वास्थ्य के लिहाज से सूबे में नई सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन मिलकर बहुतायत में काम कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोलीसैंण, सतपुली में द हंस फाउण्डेशन द्वारा नवनिर्मित ’द हंस फाउण्डेशन जनरल हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि नवनिर्मित ’द हंस फाउण्डेशन जनरल हॉस्पिटल’ से स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Trivendra Singh Rawat सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया द हंस फाउण्डेशन द्वारा नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन

उन्होंने आशा व्यक्त की कि पौड़ी तथा कोटद्वार के बीच इस अस्पताल के स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आवागमन की बेहतर सुविधाओ से पलायन पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि सतपुली में इस प्रकार के संस्थान स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में चेयरपर्सन, एवं सहसंस्थापक ’द हंस फाउण्डेशन’ सुश्री श्वेता रावत ने कहा कि 8 एकड़ क्षेत्र में फैले इस अस्पताल में कुल 150 बैड की क्षमता के साथ ही विभिन्न रोगों के उपचार के लिए कई आधुनिक उपकरण एवं तकनीकियां भी उपलब्ध रहेंगी।

इस अवसर पर गढ़वाल से सांसद बी.सी. खण्डूड़ी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत, अरविंद पाण्डेय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक गणेश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश, हंस फाउण्डेशन के प्रेरणास्त्रोत श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी, हंस फाउण्डेशन के सहसंस्थापक श्री मनोज भार्गव, भाजपा नेता श्री तीरथ सिंह रावत, गढ़वाल आयुक्त श्री दिलीप जावलकर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत रत्न डॉ. APJ अब्दुल कलाम की जयंती उन्हें भाव पूर्ण स्मरण किया

mahesh yadav

परिवर्तन यात्रा के जरिए कांग्रेस पर भाजपा का वार

piyush shukla

Uttarakhand Election 2022: बड़े चेहरे बदलेंगे चुनावी समीकरण, जानें किन सीटों पर उलझी प्रत्याशियों की किस्मत, क्या कहते है मिथक

Neetu Rajbhar