खेल

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बने तिलन समरवीरा

Tillan Samaraweera

नई दिल्ली। कोलंबो पूर्व टेस्ट बल्लेबाज तिलन समरवीरा को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। समरवीरा हसन तिलकरत्ने की जगह लेंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि समरवीरा इस समय मेलबोर्न में रहते हैं और वह सोमवार को श्रीलंका आएंगे जिसके बाद वह औपचारिक रूप से कोभचग का पदभार संभालेंगे।

Tillan Samaraweera
Tillan Samaraweera

बता दें कि समरवीरा श्रीलंकाई टीम के साथ इस महीने भारत दौरे पर आएंगे। जहां टीम को तीन टेस्ट, तीन वन-डे और तीन ट्वंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। उल्लेखनीय है कि समरवीरा इससे पहले बंग्लादेश के बल्लेबाजी कोच थे। समरवीरा ने श्रीलंका के लिए 81 टेस्ट मैचों में 5462 रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Related posts

टेस्ट मैच पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ ने ठोंका शानदार अर्धशतक, बनाया शानदार रिकॉर्ड

mahesh yadav

विराट कोहली का ये फैसला बना भारत के लिए शर्मनाक हार का कारण

Rani Naqvi

वेस्टइंडीज क्रिकेट कोच पद से हटाए गए फिल सिमंस

Rahul srivastava