खेल

श्रीसंत ने किया फिक्सिंग पर खुलासा, बोले BCCI 13 खिलाड़ियों को बचा रही है

sreesanth

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग में फंसे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि बीसीसीआई स्पॉट फिक्सिंग में फंसे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई स्पॉट फिक्सिंग में तकरीबन 13 खिलाडिय़ों को बचाने की कोशिश कर रही है और मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। उनके इस बयान के बाद नया विवाद पैदा कर दिया है।

sreesanth
sreesanth

बता दें कि श्रीसंत ने कहा कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को शह दे रही है और इनमें से 5-6 खिलाड़ी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। मुझे याद है कि मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में 13 लोगों के नाम थे और बीसीसीआई ने इन नामों को सार्वजनिक ना करने की अपील की थी क्योंकि इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो सकता था। बिना किसी वजह के मैं इसमें आरोपी बना और तिहाड़ जेल में रहा। मैं यह नहीं कह रहा कि मुझे उन 13 लोगों के नाम जानने हैं या फिर उनका खुलासा करने जा रहा हूं। लेकिन जब दिल्ली सेल में मेरे से पूछताछ हुई तो कई और लोगों के नाम लिए गए थे। सूत्रों के मुताबिक मुदगल कमेटी से जुड़े वकील ने भी इसकी पुष्टि की थी।

वहीं श्रीसंत ने कहा कि मैंने स्पॉट फिक्सिंग के कारण बहुत दुख झेले हैं मेरे परिवार और मेरे राज्य ने भी बहुत बदनामी झेली है। मैंन तिहाड़ जेल में बहुत बुरा दौरा गुजारा है और मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि यह दौर किसी के साथ ना गुजरे। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल चुके श्रीसंत को केरल हाईकोर्ट ने राहत देते हुए बीसीसीआई को उनके आजीवन मैच खेलने की पाबंदी हटाने को कहा था। बीसीसीआई ने श्रीसंत को विदेश में खेलने पर भी पाबंदी लगा रखी है।

साथ ही श्रीसंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों को बीसीसीआई एंटी क्रप्शन और सेक्योरिटी यूनिट के अधिकारी नीरज कुमार ने खारिज किया है। उनका कहना है कि श्रीसंत को हाल ही में उनके क्रिकेट खेलने पर केरला हाई कोर्ट ने बैन लगाया, जिसके बाद वह ऐसे बेत्तुके बयान दे रहे हैं। नीरज ने कहा कि माैजूदा समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल रहा जो कभी फिक्सिंग में फंसा हुआ हो।

Related posts

IND vs WI 1st ODI Match: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे, जानें कब, कहां देखें मैच

Rahul

मारिन को हराकर सिंधु ने लिया बदला

Anuradha Singh

हैदराबाद टेस्टः एकमात्र टेस्ट मैच मे भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से हराया

Rahul srivastava