खेल

मारिन को हराकर सिंधु ने लिया बदला

sindhu मारिन को हराकर सिंधु ने लिया बदला

दुबई। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शुक्रवार को यहां जारी वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन को हरा दिया। सिंधु ने ग्रुप-बी में स्पेनिश खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट चला। सिंधु ने इसी के साथ ही मारिन से रियो ओलम्पिक-2016 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। मारिन ने ओलम्पिक फाइनल में सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था और सिंधु को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था।

sindhu

23 साल की स्पेनिश खिलाड़ी का यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। वह पहले ही लगातार दो मैच हार कर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। उनके लिए यह मुकाबला सम्मान की लड़ाई का था जिसमें उन्हें मात मिली। वहीं दूसरी तरफ सिंधु के लिए यह मुकाबला अपनी विपक्षी को मात देने से कहीं ज्यादा का था। सिंधु इसी इरादे के साथ कोर्ट पर उतरीं और शुरू से ही शानदार खेल खेला। स्पेनिश खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी पर 7-3 की बढ़त ले ली थी लेकिन सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए बराबरी की और फिर 8-7 से आगे हो गईं।

मारिन ने दोबारा बढ़त हासिल करते हुए स्कोर 10-8 कर लिया, लेकिन सिंधु ने 11 अंक तक बराबरी कर ली। गेम के बीच में ब्रेक के बाद सिंधु ने और बेहतर खेल दिखाया और मारिन को चित्त किया। दूसरे गेम में भी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और 9-5 की बढ़त ले ली जिसे उन्होंने जल्द ही 13-6 में बदल दिया। मारिन इस गेम में कुल 13 अंक की अर्जित कर सकीं। सिंधु ने बुधवार को अपने पहले राउंड रोबिन मैच में जापान यामागुची को 12-21, 21-8, 21-15 के अंतर से हराया था। दूसरे ग्रुप मैच में गुरुवार को सिंधु को चीन की यू सुन ने राउंड रोबिन मुकाबले में 21-15, 21-17 से हराया था।

Related posts

भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Breaking News

पाक के शीर्ष ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने कहा क्रिकेट को अलविदा, ये फैसला आज भी करता है परेशान

Breaking News

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया

Rani Naqvi