Breaking News दुनिया

पनामा पेपर केस की सुनवाई के लिए शरीफ लंदन से स्वदेश लौटे

nawaz sharif पनामा पेपर केस की सुनवाई के लिए शरीफ लंदन से स्वदेश लौटे

इस्लामाबाद। पनामा पेपर मामले में दोषी ठहराए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मुकदमे का सामना करने के लिए लंदन से वापस स्वदेश लौट आए हैं। बता दें कि पाकिस्तान में शरीफ के नाम का अरेस्ट वॉरंट भी निकला हुआ है। नवाज शरीफ अयोग्य ठहराये जाने के बाद से ही अपनी पत्नी कुलसुम के कैंसर का इलाज करवाने के लिए लंदन गए हुए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को इस घोटाले में प्रधानमंत्री के तौर पर 67 वर्षिय शरीफ को अयोग्य करार दे दिया था। इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के अध्यक्ष पद से भी शरीफ को विरोध के चलते इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि पार्टी ने उन्हें एक बार फिर अपना अध्यक्ष पद चुन लिया है।

nawaz sharif पनामा पेपर केस की सुनवाई के लिए शरीफ लंदन से स्वदेश लौटे

पनामा पेपर घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के दो मामलों में नवाज शरीफ के पेश नहीं होने पर जवाबदेही अदालत ने 26 अक्‍टूबर को उनके खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसके बाद शरीफ को मजबूरन पाकिस्तान लौटना पड़ा। शरीफ ने लंदन में मीडिया से कहा था कि वह ऐसे समय ‘फर्जी मामलों’ का सामना करने के लिए पाकिस्तान लौट रहे हैं, जबकि उन्हें अपनी पत्नी के साथ होना चाहिए। पिछले महीने शरीफ गले के कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी कुलसुम नवाज को देखने के लिए लंदन चल गए थे।

उन्होंने कहा, ‘ये मामले फर्जी हैं, लेकिन मैं उनका सामना करने के लिए लौट रहा हूं। अदालत कल यानि शुक्रवार से सुनवाई फिर से शुरू करेगी। इन मामलों में नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम, दामाद मोहम्मद सफदर को समन भेजे गए हैं। ये सभी शुक्रवार को कोर्ट में पेश होंगे।

Related posts

लखनऊ के MAYO अस्‍पताल पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्‍या है मामला

Shailendra Singh

पुंछ में एलओसी के पास पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सैनिक शहीद

Trinath Mishra

श्रीलंका में ईस्टर पर हमलों के बाद 200 मौलानाओं समेत 600 विदेशी नागरिकों को देश से निकाला

bharatkhabar