featured Breaking News देश राज्य

निर्भया की मां ने राहुल का जताया आभार, ‘उनकी मदद से बेटा बना पायलट’

rahul gandhi 4 निर्भया की मां ने राहुल का जताया आभार, 'उनकी मदद से बेटा बना पायलट'

साल 2012 में राजधानी दिल्ली में एक ऐसी वारदात हुई थी जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वो केस था निर्भया गैंगरेप केस। लेकिन अब निर्भया की मां आशा देवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया है। आशा देवी का कहना है वारदात के बात उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया था लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कारण उनका बेटा पायलट बना है।

rahul gandhi 4 निर्भया की मां ने राहुल का जताया आभार, 'उनकी मदद से बेटा बना पायलट'

आशा देवी ने कहा कि राहुल गांधी ने उनकी शिक्षा के लिए स्पोन्सर किया था। जिसके बाद उसने अपनी पढ़ाई पूरी की और वह पायलट बना। आशा देवी ने कहा कि यह काफी अच्छी बात है कि निर्भया का भाई अपने लक्ष्य से नहीं भटका है। आशा देवी ने कहा है कि जब राहुल गांधी को पता लगा कि निर्भया का भाई आर्मी में जाना चाहता है तब राहुल ने निर्भया के भाई को सलाह दी कि वह पायलट बनने की ट्रेनिंग करे। जानकारी है कि निर्भया हादसे के वक्त उसका भाई 12वीं कक्षा का छात्र था।

आशा देवी का कहना है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसकी ट्रेनिंग गुरुग्राम में हो रही है और वह जल्द ही अपनी उड़ान भी भरने लग जाएगा। आशा देवी का कहना है कि राहुल गांधी के अवाला उनकी बहन प्रियंका ने कई बार फोन कर निर्भया के भाई का हाल चाल जाना है तथा उससे हमेशा पूछा जाता है कि उसे किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है या पढ़ाई में कुछ कमी तो नहीं है।

Related posts

परीक्षा परिणामों से मिली बड़ी राहत, दसवीं में 79 फीसदी छात्र हुए सफल, जानें डिटेल्स

bharatkhabar

श्रीनगर : अंधाधुंध गोलीबारी में आतंकियों ने की एक पुलिसकर्मी की हत्या, 7 साल की बेटी भी घायल

Rahul

सेना ने लश्कर के 3 आतंकियों को घेरा, पत्थरबाजों ने किया सेना के सिर में दर्द

Pradeep sharma