featured देश राज्य

सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’, जयंती को पर्व के रूप में मनाने का फैसला लिया- पीएम

sardar patel सरदार पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी', जयंती को पर्व के रूप में मनाने का फैसला लिया- पीएम

नई दिल्ली। मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री ने सरदार पटेल की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की है। उनकी जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है। जिसे पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है।

sardar patel सरदार पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी', जयंती को पर्व के रूप में मनाने का फैसला लिया- पीएम

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई भी दी है। ट्वीट कर राष्ट्रपति ने लिखा कि ‘सत्यनिष्ठा और एकीकरण के प्रतीक, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आदरांजलि’

 

हरी झंडी दिखाने के साथ पीएम मोदी ने लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई। पीएम मोदी के साथ मंच कई नाहमी लोगों ने साझा किया। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के साथ मंगलवार को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। सरदार पटेल के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भारत की आजादी के लिए दे दी। लेकिन उनका काम आजादी के बाद भी खत्म नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने देश को एक सूत्र में बांध दिया।

142वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को कूटनीति-रणनीति के जरिए एक सूत्र में बांधने का काम किया है। लेकिन देश की युवा पीढ़ी को सरदार पटेल से परिचित नहीं कराया गया है तथा इतिहास से सरदार पटेल जैसे महानपुरुष को मिटाने का प्रयास किया गया है। वही दूसरी तरफ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने सरदार पटेल की जयंती को एक पर्व के रूप में मनाया है। तथा केंद्र सरकार की तरफ से फैसला किया गया है कि उनकी जयंती को एक पर्व के रूप में मनाया जाएगा।

Related posts

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायक बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला

Pradeep sharma

महर्षि यमदग्नि हरिद्वार यात्रा पर, जानें क्या कारण है इस खास यात्रा के पीछे

bharatkhabar

दुनिया की कुछ सरकारें नहीं कर पाएंगी पेगासस का इस्तेमाल, जानें वजह

pratiyush chaubey