Breaking News खेल

एक भारतीय क्रिकेटर वाडा की जांच में पाया गया पॉजिटिव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

indian cricket team एक भारतीय क्रिकेटर वाडा की जांच में पाया गया पॉजिटिव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने साल 2016 की अपनी एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। वाडा ने अपनी इस रिपोर्ट में बीसीसीआई के 153 मान्यता  प्राप्त क्रिकेटरों में से एक भारतीय खिलाड़ी को प्रतिबंधित दवाई के सेवन के लिए पॉजिटिव पाया है। हालांकि अभी तक इस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया गया है। ये खिलाड़ी अंडर-19  टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रदीप सांगवान के बाद डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने वाला दुसरा भारतीय खिलाड़ी है। जिस समय सांगवान पॉजिटिव पाए गए थे उस समय वो कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे थे।

indian cricket team एक भारतीय क्रिकेटर वाडा की जांच में पाया गया पॉजिटिव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वाडा के 2016 के डोपिंग रोधी परीक्षण के आकड़ों के मुताबिक बीसीसीआई के तहत पंजीकृत 138 क्रिकेटरों का प्रतियोगिता के समय परीक्षण किया गया, जिनमें से एक क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है। इस रिपोर्ट से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जो खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है वो बीसीसीआई की घरेलू प्रतियोगिताओं जैसे रणजी, दिलीप ट्रॉफी, आईपीएल या फिर ईरानी ट्रॉफी का खिलाड़ी हो सकता है।

रिपोर्ट में लिए गए पेशाब के नमूनों में से एक खिलाड़ी के पेशाब के नमूने में कुछ ऐसे ड्रग्स के अंश पाए गए हैं, जोकि प्रतिबंधित है। इसी कारणों से इस क्रिकेटर को पॉजिटिव पाया गया है। आपको बता दें कि साल 2016 में आईसीसी ने डोपिंग की जांच के लिए अलग-अलग 561 टेस्ट कराए थे। जिसमें आधे से ज्यादा प्रतियोगिता के दौरान ही हुए थे,जिनमें से एक नमूना पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले को लेकर बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमें अभी तक वाडा से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, इसलिए हम क्रिकेटर का नाम बताने में इश समय असमर्थ है।

 

 

Related posts

आईएसएल : आज लड़ेगें दो पूर्व विजेता कोलकाता और चेन्नई

Anuradha Singh

रामलला के बाद मां सरयू का सीएम योगी ने किया वंदन

piyush shukla

लाल सिंह ने दी पत्रकारों को चेतावनी

Breaking News