Breaking News खेल

बच्ची को देख पसीजा भज्जी का दिल, कहा- काव्य हमारी बेटी जैसी

harbhajan singh बच्ची को देख पसीजा भज्जी का दिल, कहा- काव्य हमारी बेटी जैसी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ,लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना नहीं भूलते। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्ची को देखकर उनका दिल पिघल गया। बता दें कि काव्य नाम की इस बच्ची के मस्तिष्क में सूजन की बीमारी है। भज्जी ने काव्य की मदद के लिए एक ट्विट देखा और झट से काव्य की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया।

harbhajan singh बच्ची को देख पसीजा भज्जी का दिल, कहा- काव्य हमारी बेटी जैसी

उन्होंने इस पर रिप्लाई करते हुए काव्या की मदद करने की इच्छा जतायी। इसके बाद वह खुद 4 साल की उस बच्ची से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। बच्ची की मदद के लिए 4600 अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी गई थी। हरभजन ने ट्वीट किया कि काव्या हमारी ही बेटी है, भगवान उसकी रक्षा करेंगे। हम बस अपना फर्ज निभा रहे हैं। हाल ही में जब पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने टीम इंडिया में कोई मुस्लिम खिलाड़ी के नहीं होने पर सवाल उठाए थे तब भी हरभजन ने उन्हें कड़ा जवाब दिया था।

भट्ट ने ट्वीट किया था ‘क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? इस पर हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा, कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)।

Related posts

यूपीः योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण में विपक्ष का हंगामा

kumari ashu

सावधान: सर्दी में कोरोना वायरस आयेगा विकराल रूप में

Mamta Gautam

चेन्नई टेस्ट में डॉसन, राशिद ने इंग्लैंड का स्कोर 400 के पार पहुंचाया

Anuradha Singh