मनोरंजन

राधिका ने कहा : जिस पर भरोसा करती हूं वही काम करती हूं

radhika apte राधिका ने कहा : जिस पर भरोसा करती हूं वही काम करती हूं

मुंबई। ‘फोबिया, ‘बदलापुर’ और ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में महिलाओं की भूमिकाओं के महत्व को बदलने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे कभी सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखने से भी नहीं कतरातीं। राधिका का मानना है कि वह हमेशा वहीं काम करती हैं, जहां उन्हें भरोसा होता है और वह इसके परिणामों की भी चिंता नहीं करतीं।

radhika apte

लक्मे फैशनवीक वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2016 में राधिका को डिजाइनर सरोज जालान के लिए शोस्टॉपर के तौर पर रैंप पर चलते देखा गया। सामाजिक मुद्दों पर उनके विचारों के लिए नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से होने वाली घबराहट के बारे में पूछे जाने पर राधिका ने कहा, अगर आप कुछ नहीं भी कहेंगे, तो भी आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। इसलिए, आप लोगों की नकारात्मक बातों से नहीं डर सकते। मैं दोतरफा बातें नहीं करती। इसलिए, जिस पर भरोसा करती हूं, वही काम करती हूं।

भारतीय मनोरंजन जगत में एक दशक से भी अधिक लंबे करियर में राधिका ने वाणिज्यिक और सिनेमा से हट कर अलग चीजों के बीच संतुलन बनाना सीख लिया है। उनका कहना है कि वह एक अभिनेत्री के तौर पर और अधिक विकास करना चाहती हैं।

राधिका ने कहा, मुझे और भी अधिक विकास करना है। एक कलाकार के तौर पर यह तो अभी मेरी शुरुआत है। कुछ फिल्में मैं चुनौती के कारण करती हूं और कुछ के पीछे के कारण अलग हैं। आशा है कि मुझे और भी अधिक फिल्में करने का अवसर मिले। अभिनेत्री का मानना है कि वह अभी लोकप्रियता के उच्च स्तर तक नहीं पहुंची हैं। उन्हें नहीं लगता कि दुनियाभर में हर जगह लोग उन्हें पहचानते हैं।

Related posts

हेमा मालिनी मना रही हैं अपना 73वां जन्‍मदिन, जानें हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ी ये ख़ास बातें

Kalpana Chauhan

आरुषि कांड पर विशाल भारद्वाज की टिप्पणी से विवाद

Rani Naqvi

आयशा टाकिया से शादी करने पर फरहान आजमी को मिली जान से मारने की धमकी

Rani Naqvi