featured देश बिज़नेस

इंडियन रेलवे ने किया टिकट बुकिंग सुविधा में सुधार

shatabdi express, train, half separate, bulandshehar, delhi, Lucknow

पटना। इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग सुविधा में सुधार करते हुए आइआरसीटीसी का एक नया एंड्रॉयड बेस्ड एप जारी करने वाला है। इसकी मदद से यात्रियों को टिकट बुक करने में भी सुविधा रहेगी साथ ही साथ इसकी मदद से लोग अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से प्लान कर सकेंगे। इंडियन रेलवे की इस नई वेबसाइट को उपभोक्ताओं के लिए और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसमें बहुत ज्यादा एड की भी दिक्कत नहीं आएगी साथ ही साथ इसमें टिकट बुक करते वक्त टाइम आउट होने की भी असुविधा नहीं होगी। इंडियन रेलवे इस नए एप के जरिए उपभोक्ताओं के लिए सुविधा के साथ-साथ खुद के बिजनेस में भी बड़े सुधार के तौर पर देख रही है।

Indian Railway
Indian Railway

बता दें कि इस नए एप में यात्रियों को अपने कन्फर्म टिकट वहीं दिख जाएगा साथ ही साथ इसकी मदद से तत्काल टिकट का गलत फायदा उठाने वालों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। रेलवे अपने इस नए प्लान में एक ऐसी फैसिलिटी भी लाने की तैयारी में है जिसके तहत लोगों को ट्रेन के आने और खुलने का रियल टाइ्म मैसेज भी भेजा जाए। इसके अलावा ट्रेन के देर होने की स्थिति में भी सफर कर रहे यात्रियों के फोन पर एसएमएस एलर्ट भेजा जाएगा।

वहीं इन नए फीचर्स को जोड़ने के लिए रेलवे इसरो की भी मदद लेगा। जिससे कि सेटेलाइट की मदद से ट्रेन की रियल टाइम रिपोर्ट यात्रियों को दी जा सके। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि, “इससे कोई भी व्यक्ति ट्रेन के लोकेशन को ट्रैक करने में सक्षम होगा। उनका कहना है कि अभी लोकल स्टेशनों पर लोग गाड़ियों के वहां पहुंचने और निकलने का रिकॉर्ड भरते हैं जो कि ट्रेन के लेट होने की स्थिति में किसी भी तरह के दंड से बचने के लिए थोड़ा बदलकर भर दिया जाता है।एक रेलवे अधिकारी ने ये भी बताया कि आईआरसीटीसी के मुकाबले अन्य दूसरे ट्रेवल वेबसाइटट पर नेविगेट करना आसान होता है। इसके अलावा इंडियन रेलवे के सेंट्रल इंफॉर्मेशन सिस्टम, आईआरसीटीसी और रेलवे के आईटी विभाग को भी एक  थ जोड़ने की तैयारी है।

Related posts

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

Rahul

पाकिस्तान से अपने देश वापस लौटेगी ये भारतीय महिला, पाक में हुई थी जबरन शादी

Rani Naqvi

आउट ऑफ वे जाकर भी बचाएंगे जाधव को : सुषमा स्वराज

shipra saxena