featured देश राज्य

शुरू हुआ सुषमा स्वराज का ढाका दौरा

sushma swaraj 3 शुरू हुआ सुषमा स्वराज का ढाका दौरा

ढाका। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गई हैं। इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए भारत-बांग्ला संयुक्त सलाहकार आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगी। सुषमा अपने ढाका दौरे के दौरान रोहिंग्या मुद्दे पर भी बातचीत करेंगी। बांग्लादेश इस समस्या का सामना कर रहा है और इससे निपटने में उसने भारत की मदद मांगी है।

sushma swaraj
sushma swaraj

बता दें कि इस यात्रा के दौरान सुषमा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विपक्षी नेता रौशन इरशाद से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा सुषमा बांग्लादेख के प्रमुख थिंक टैंक के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगी और 15 ऐसी विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी जिसके लिए भारत धन दे रहा है। इन परियोजनाओं के तहत शिक्षा ,हेल्थकेयर, सूचना प्रौद्योगिकी, पेय जलापूर्ति और समाज कल्याण जैसी चीजें आती हैं।

वहीं विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सुषमा अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हसन महमूद अली के निमंत्रण पर ढाका के दौरे पर गई हैं। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच के बेहतरीन द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और इन रिश्तों को आगे मजबूत करने का अवसर मिलेगा। सुषमा की यह दूसरी बांग्लादेश यात्रा है।

Related posts

पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

Pradeep sharma

सहारनपुर के बिल्डर ने खरीदा चांद पर प्लॉट, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफस पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद

Rahul srivastava