featured Breaking News देश राज्य

मर्सल फिल्म मामला: प्रोड्यूसर ने कहा- जरूरी है तो हटा देंगे सीन

mersal film मर्सल फिल्म मामला: प्रोड्यूसर ने कहा- जरूरी है तो हटा देंगे सीन

दक्षिण भारतीय फिल्म मर्सल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी के सीन को दिखाए जाने का विरोध बीजेपी की तरफ से किया गया है। बीजेपी की मांग है कि फिल्म में से इन दृश्यों को हटाना होगा। जिसके बाद अब फिल्म प्रड्यूसर कंपनी श्री थेनंदल फिल्म्स की तरफ से इस पर सफाई पेश की गई है। कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक लेटर सार्वजनिक किया गया है।

mersal film मर्सल फिल्म मामला: प्रोड्यूसर ने कहा- जरूरी है तो हटा देंगे सीन
mersal film

फिल्म प्रोड्यूसर मुरली रामास्वामी की तरफ से कहा गया है कि फिल्म को लेकर बीजेपी के सामने अपना पक्ष रख दिया गया है और अगर फिल्म में से उस दृश्यों को हटाया जाना जरूरी होगा तो ऐसा जरूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दृश्यों से अगल जानकारी जा रही है उन दृश्यों को फिल्म में से हटाया जाएगा। वही इस फिल्म का जीएसटी से जुड़ा हुआ दृश्य इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी फैल रहा है।

 

इस फिल्म का समर्थन करते हुए कमल हसन की तरफ से एक ट्वीट सामने आया। दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से भी राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर हमला बोला था। तो दूसरी तरफ प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने भी मर्सल के निर्माताओं का पक्ष लिया था। केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने जीएसटी के बारे में फिल्म के अंदर गलत सीन को दिखाने की बात कही है तथा उन सीन को फिल्म से हटाने की मांग की है।

वही दूसरी तरफ पार्टी सहयोगी एच राजा का कहना है कि फिल्म में पीएम मोदी के लिए नफरत फैलाई जा रही है। पोन राधाकृष्णन ने कहा है कि फिल्म में जीएसटी को लेकर गलत संदेश दिया जा रहा है और इन्हे हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को सिनेमा के माध्यम से गलत संदेश नहीं देना चाहिए और लोगों को भ्रमित भी नहीं करना चाहिए, इस सब से राजनीतिक को गंदा नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही बीजेपी प्रांतीय अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा कि फिल्म में दिखाई गए दृश्य गलत हैं।

Related posts

कुर्सी की वजह से NDA नहीं छोड़ना नहीं चाहते हैं उपेंद्र कुशवाहा: आरजेडी उपाध्यक्ष

mahesh yadav

धनतेरस 2021 : धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का क्या है? महत्व

Neetu Rajbhar

नीतीश के मंत्री को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना पड़ा भारी, फतवा जारी

Pradeep sharma