featured धर्म

धनतेरस 2021 : धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का क्या है? महत्व

dhanteras 2 धनतेरस 2021 : धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का क्या है? महत्व

धनतेरस ।। 5 दिनों तक चलने वाले दिवाली की महापर्व का आरंभ धनतेरस से होता है। मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के पर्व के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरी और कुबेर की पूजा की जाती है। घर में सुख समृद्धि धन-धान्य की प्राप्ति के लिए धनतेरस कब पर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। धनतेरस का पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाता है। और इस वर्ष यह पर 2 नवंबर को मनाया जाएगा। 

dhanteras धनतेरस 2021 : धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का क्या है? महत्व

पौराणिक कथाओं के अनुसार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और धातु खरीदने का काफी शुभ माना जाता है। मान्यता यह है कि इस दिन सोना, चांदी व धातु खरीदने से सभी बुरे शगुन नकारात्मक विचारों से बचा जा सकता है। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन धातु की वस्तु खरीदने से घर में सुख समृद्धि धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

जानें धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त,ऐसे पा सकते हैं कर्ज से छुटकारा

धनतेरस पर लोग धातु क्यों खरीदते हैं?

धनतेरस पर सोना, आभूषण और बर्तन खरीदने से भी इसकी जड़ लोककथाओं में मिलती है, जिसके अनुसार एक बार हेमा नाम का एक राजा था, जिसके बेटे को उसकी शादी के चौथे दिन मरने की भविष्यवाणी की गई थी. हेमा की बहू ने मृत्यु के देवता यमराज को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए, बहुत से दीयों, सोने के आभूषणों के ढेर और दरवाजे पर चांदी के सिक्कों को रखकर अपने घर में प्रवेश किया.

प्राचीन लोककथाओं के अनुसार, चमकती हुई ज्वैलरी से आने वाली तेज रोशनी और चमकदार दीयों ने यमराज को अंधा कर दिया, जो सांप के रूप में दिखाई दिए और इस तरह वह हेमा के बेटे की जान नहीं ले सके. इस वजह से, यह माना जाता है कि सोने और चांदी के आभूषण या नए बर्तन खरीदने से आप और आपके परिवार के सदस्य किसी भी बीमार से बच सकते हैं. धनतेरस पर धातु खरीदना भी घर में भाग्य, धन और समृद्धि लाता है.

 

Related posts

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

Aman Sharma

प्रणब मुखर्जी के बाद अगले राष्ट्रपति बनेंगे लाल कृष्ण आडवाणी!

shipra saxena

भारत के साथ बातचीत में रूस, स्पूतनिक-वी कोरोनवायरस वैक्सीन के उत्पादन के लिए दवा बनाता है: आरडीआईएफ

Samar Khan