Breaking News खेल

गोल्ड मेडलिस्ट ने अपना दर्द किया साझा, कहा लगातार 7 साल तक मेरे साथ हुआ यौन शोषण

McKayla Maroney गोल्ड मेडलिस्ट ने अपना दर्द किया साझा, कहा लगातार 7 साल तक मेरे साथ हुआ यौन शोषण
नई दिल्ली। सोशल मीडिया अपने अंदर छुपे सारे दर्द को बया करने के लिए एक अच्छा माध्यम है इसमें कोई शाक नहीं है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर मी टू नाम से एक कैंपेन चल रहा है, जिसमें दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं। लेकिन इस खुलासे में अब एक बड़ा नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल गोल्ड मेडलिस्ट मेकेएला मैरोनी ने अपने इस दर्द को सोशल मीडिया पर सब से साझा किया है। मैरोनी ने कहा कि उनका यौन शोषण 13 साल की उम्र में ही किया जाने लगा था। बता दें कि मैरोनी ने लंदन ओलंपिंक में गोल्ड मेडल जीता था।
McKayla Maroney गोल्ड मेडलिस्ट ने अपना दर्द किया साझा, कहा लगातार 7 साल तक मेरे साथ हुआ यौन शोषण
सोशल मीडिया पर चल रहे मी टू कैंपेन में उन्होंने अपने दर्द को बया करते हुए कहा कि महज 13 साल की उम्र में अमेरिका के वूमैन जिम्नास्टिक टीम के डॉक्टर लैरी नस्सार ने किया था। उन्होंने कहा कि नस्सार मुझसे कहते थे कि वे जरूरी ट्रीटमेंट कर रहे हैं। मौरोनी ने कहा कि उन्होंने 7 साल तक इस दर्द को झेला। उन्होंने बताया कि नस्सार पिछले 30 सालों में कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं। बताते चलें कि मैरोनी ने पिछले साल बिमारी के चलते खेलकूद को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा कि नस्सार जब भी मुझसे मिलते तो हमेशा ट्रीटमेंट करने लगते और उन्होंने लंदन ओलंपिक के दौरान भी ऐसा किया था।

Related posts

राज्यसभा ने आरटीआई संशोधन विधेयक,2019 पारित किया

bharatkhabar

कोरोना की दूसरी लहर का दर्दनाक मंजर किसी से छिपा नहीं है- मायावती

Aditya Mishra

पूर्व सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क ने छोड़ी सपा

piyush shukla