featured Breaking News देश यूपी राज्य

ताजमहल मुद्दा: आजम खान का तंज ‘लोग मोहब्बत क्या जाने…मोहब्बत की होती तो ब्याह किया होता’

azam khan and yogi ताजमहल मुद्दा: आजम खान का तंज 'लोग मोहब्बत क्या जाने...मोहब्बत की होती तो ब्याह किया होता'

ताजमहल को लेकर इन दिनों सियासी दांवपेच लगातार कसे जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की तरफ से एक बार फिर से बीजेपी के खिलाफ बयान सामने आया है। शुक्रवार रात को किठौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा कि सिर्फ धर्म से राज नहीं किया जाता बल्कि राज करने के लिए राजधर्म होना जरूरी होता है।

azam khan and yogi ताजमहल मुद्दा: आजम खान का तंज 'लोग मोहब्बत क्या जाने...मोहब्बत की होती तो ब्याह किया होता'

आजम खान ने कहा कि ताजमहल के गिरने से बीजेपी 2019 चुनाव जीत जाएगी और योगी सरकार ताजमहल गिराती है तो वह सरकार के साथ चलेंगे। लेकिन जिनकी अपनी बीवी और बच्चे नहीं होते हैं वह प्यार का मतलब नहीं जानते हैं। आजम ने कहा कि सीएम योगी चाहते हैं कि जिस तरह मोदी मोदी होता है वैसे उनका भी नाम लिया जाए क्योंकि सीएम को तो दिल्ली की गद्दी का लोभ है। ऐसा तभी होगा जब मोदी हटेंगे तो योगी आएंगे।

उन्होंने राजधर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इसका मतलब जियो और जीने दो, होता है। इस दौरान बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान पर उन्होंने टिप्पणी की। आजम खान ने कहा कि जो मीट का कारोबारी है वही ताजमहल को गाली दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमें गुलामियों की सभी निशानियों को खत्म कर देना चाहिए। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘लोग मोहब्बत क्या जाने…मोहब्बत होती तो ब्याह किया होता’। आजम खान ने कहा कि अगर किसी चीज से हिंदू मुस्लिम के बीच दूरियां बढ़ती हैं तो उसे मिटा देना ही बेहतर होता है।

 

Related posts

न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा: रणजीत सिंह यादव

Shailendra Singh

पुलिस ने 50 हजार के इनामी विकास को मार गिराया, दो पुलिस कर्मी घायल

Rani Naqvi

AAP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी सहित कई फर्स्ट टाइम युवा वोटर ने ज्वाइन की कांग्रेस

Neetu Rajbhar