featured Breaking News देश राज्य

RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आए राहुल गांधी, ‘हिंसा अस्वीकार्य’

rahul gandhi 4 RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आए राहुल गांधी, 'हिंसा अस्वीकार्य'

नई दिल्ली। मंगलवार को लुधियाना में अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस घटना की निंदा करने का सिलसिला भी शुरु हो गया। ऐसे में हमलावरों ने निंदा करने में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगे आए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वह आरएसएस कार्यकर्ता कि हत्या की निंदा करते हैं और इस तरह की हिंसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

rahul gandhi 4 RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आए राहुल गांधी, 'हिंसा अस्वीकार्य'

राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह की हिंसा का बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और हत्या के आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि मंगलवार को लुधियाना के बस्ती जोधेवाला में दो अज्ञात हमलावरों ने आरएसएस कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पूरी वारदात गगनदीप कॉलोनी में हुई है। हत्याकांड को अंजाम देने के तत्काल बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हमलावरों ने गर्दन पर गोली मारी थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के हाथ आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटैड लगी है। पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि रविंदर गोसाई रघुनाथ आरएसएस मोहन शाखा के प्रमुख थे। यह हत्याकांड उस वक्त हुआ जब वह शाखा से वापस अपने घर लौट रहे थे। हत्याकांड के वक्त वह अपनी तीन साल की पोती के साथ थे। हालांकि इस हत्याकांड में उनकी पोती को कुछ नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related posts

गाड़ी में शराब पीने वाले हो जाएं खबरदार, नहीं तो सजा के साथ भरना पड़ेगा जुर्माना

Sachin Mishra

पीएम मोदी ने की जमीयत उलेमा ए हिन्द की तारीफ, 22 मंदिरों कि की थी सफाई

Rani Naqvi

1 दिसंबर 2020 से बदलने वाले हैं ये नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर!

Hemant Jaiman