featured देश राज्य

पटाखों के बैन के बाद लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर पटाखे जलाकर जताई नाराजगी

supreme court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखे बेचने पर बैन लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए बैन के बाद बीते मंगलवा को दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही 29 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने 1,200 किलोग्राम पटाखे भी जब्त किए हैं। दिल्ली में लगे पटाखों की ब्रिकी पर रोक के विरोध में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर पटाखे जलाए। जिसकी वजह से पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दिल्ली के और भी कई इलाकों में पुलिस ने 29 लोगों के गिरफ्तार किया है।

supreme court
supreme court

बता दें कि बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पटाखों पर बैन के बाद सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एक संगठन से जुड़े होने का दावा करने वाली तीन महिलाओं सहित 14 लोगों को हिरासत लिया गया और उन्हें तिलक मार्ग पुलिस थाना ले जाया गया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि वह पटाखों की ब्रिकी पर रोक को सुनिश्चित करें। स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जिलों में विशेष दल गठित किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 1,241 किलोग्राम पटाखे जब्त किए और 29 प्राथमिकी दर्ज की और 29 लोगों को गिरफ्तार किया।

Related posts

पुलिस की पहुंच से दूर है डकैत केशव गुर्जर, पीछा करते हुए हादसे का शिकार हुई टीम

Aman Sharma

तालिबान ने नई अफगानिस्तान सरकार को अंतिम रूप दिया, नई परिषद में 80% दोहा की टीम

Nitin Gupta

मल्लिका शेरावत ने कहा गैंग रेपिस्टों का देश बन रहा है इंडिया

mohini kushwaha