featured Breaking News देश राज्य

सीएम ममता का बीजेपी पर आरोप, ‘बंगाल को बांट रही है भाजपा’

mamata banerjee सीएम ममता का बीजेपी पर आरोप, 'बंगाल को बांट रही है भाजपा'

पश्चिम बंगाल। बीजेपी को अपने निशाने पर लेने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बीजेपी पर कड़ा वार किया है। इस बार उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी दार्जिलिंग में अशांति रखना चाहती है और बीजेपी पश्चिम बंगाल को बांटने की साजिश रच रहा है, यहां पर अशांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्री उकसा रहे हैं।

mamata banerjee सीएम ममता का बीजेपी पर आरोप, 'बंगाल को बांट रही है भाजपा'

यह सब कुछ उन्होंने सोमवार को राज्य सचिवालय में बुलाई गई तीसरी सर्वदलीय बैठक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है। सीएम ने आरोप लगाया कि यहां हुई हिंसा में मुख्य हाथ बीजेपी का है इसके लिए उनके पास सबूत भी हैं। सीएम ने कहा कि अब दार्जिलिंग सहित पूरे पहाड़ी इलाके में फिर से शांति स्थापित होने वाली है। उन्होंने कहा कि बिना राज्य सरकार से बात किए और कोर्ट के निर्देश के बारे में भी ना सोचते हुए केंद्रीय बल वापस लिया जा रहा है, यह सब कुछ संघीय ढांचे पर आधात है।

सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय बल को यहां से हटाना काफी गलत निर्णय है। इस सब के पीछे बीजेपी का ही हाथ है। तथा इस मामले में सीएम ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा है यहां तक की सीएम ने गृहमंत्री से फोन पर भी बात की है। आपको बता दें कि इस बैठक में पहाड के तीनों विधायक और जीएनएलएफ, तृणमूल कांग्रेस और अखिल भारतीय गोरखा लीग के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

Related posts

युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कहा- जनता की समंपत्ति को निजी हाथों में सौंप रही सरकार

Rani Naqvi

अय्यर पर बरसे मोदी, कहा- क्या पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे?

Vijay Shrer

सपा-बसपा विधायकों ने ली बीजेपी की सदस्यता

Pradeep sharma