यूपी

यूपी में पुलिसवालों का वर्दी भत्ता 25% बढ़ा

up police 1 यूपी में पुलिसवालों का वर्दी भत्ता 25% बढ़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सिपाहियों को अब हर साल वर्दी के लिए 1800 की जगह 2250 रुपये मिलेंगे। शासन से अनुमति मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

up police

वर्दी भत्ता इंस्पेक्टर, दरोगा, सिपाही और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिलेगा। दरोगा और इंस्पेक्टर को ज्वाइनिंग के दौरान ही 6000 रुपये भत्ता मिलता था। इसके बाद हर पांच साल पर उन्हें 6000 रुपये दिए जाते थे। अब भत्ता बढ़ने के बाद उन्हें ज्वाइनिंग के दौरान 7500 और हर पांच साल पर 7500 रुपये मिलेंगे। वहीं सिपाहियों और दीवान को पहली बार में 4800 और हर साल 1800 रुपये वर्दी भत्ता मिलता था। अब ज्वाइनिंग के दौरान उन्हें 6000 व हर साल 2250 रुपये मिलेंगे।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पहली बार में 4000 रुपये और हर साल 1200 रुपये मिलते थे। अब भत्ता बढ़ने के बाद 5000 रुपये ज्वाइन के दौरान और हर साल 1500 रुपये मिलेंगे। वहीं सिपाहियों को मिलने वाला धुलाई भत्ता 150 रुपये महीना से बढ़ाकर 188 रुपये किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 125 रुपये महीना से बढ़कर 156 रुपये मिलेगा।

Akeel New (अकील सिद्धीकी संवाददाता, लखनऊ)

Related posts

भाजपा सरकार ने हर वर्ग को दिया धोखा: नरेश उत्तम

Aditya Mishra

केन्द्रीय मंत्री का बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ा हमला

kumari ashu

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर दी बधाई

sushil kumar