featured Breaking News देश

पैलेट गन से आंख गंवाने वाली मासूम से मिलीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba पैलेट गन से आंख गंवाने वाली मासूम से मिलीं महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली। कश्मीर में जारी हिंसा के चलते इंशा मलिक नाम की एक लड़की ने पैलेट गन की फायरिंग में अपनी आंखें गवा दी थी जिससे मिलने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंची।

सूत्रों की माने तो महबूबा मुफ्ती ने इंशा को भरोसा दिलाया कि उसकी आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी। महबूबा ने इंशा के माता-पिता को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार देश में या देश के बाहर उनकी बेटी का बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करेगी।

Mehbooba

पैलेट गन का शिकार हुई लड़की से मिलने पहुंची जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैं 14 साल की बच्ची इंशा को मिलने गई हॉस्पिटल में, जब मैंने उसको देखा तो कलेजा मुंह को आ गया। उन्होंने कहा कि जो लड़की डॉक्टर बनना चाहती थी, पीड़ित बन गई। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन का शिकार हुई इंशा को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में लगातार हिंसा जारी है। इसी हिंसा के चलते पैलेट गन की फायरिंग से इंशा की आंख की रोशनी चली गई थी। हालांकि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पैलेट गन के प्रयोग को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए उसके प्रयोग पर रोक लगाने की भी बात कही थी।

Related posts

सचिवालय पर धरना देने गए थे पूर्व मंत्री, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

bharatkhabar

चिदबंरम ने लगाया आरोप, बदले की भावना से कराई गई CBI रेड

kumari ashu

PM Modi Cabinet Meeting: आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Rahul