featured दुनिया देश

मोदी सरकार भेजेगी भारतीय युवाओं को ट्रेनिंग के लिए जापान

dharmendra pradhan

नई दिल्ली। तीन से पांच साल के प्रशिक्षण के लिए भारत में पहले से काम कर रहे युवाओंको जापान भेजेगा। भारतीय तकनीकी इंटर्न के कौशल प्रशिक्षण की लागत का बोझ जापान वहन करेगा। केंद्रीय कौशल विकास और उद्धमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जापान भेजा जाऐगा। प्रधान ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) के लिए सहयोग के समझौते (MoC) पर दस्तखत को मंजूरी दे दी है। प्रधान ने कहा कि उनकी तीन दिन की टोक्यो यात्रा के दौरान इस एमओसी पर दस्तखत हो सकते हैं। प्रधान की टोक्यो यात्रा 16 अक्तूबर से शुरू हो रही है।

dharmendra pradhan
dharmendra pradhan

बता दें कि प्रधान ने ट्वीट किया कि टीआईटीपी तीन लाख भारतीय तकनीकी इंटर्न को तीन से पांच साल के लिए प्रशिक्षण को जापान भेजने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को अगले तीन साल में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसमें जापान वित्तीय सहयोग देगा। मंत्री का कहना है कि हर एक युवा को वहां तीन से पांच साल के लिए भेजा जाएगा। ये युवा जापान के पारिस्थितिकी तंत्र में काम करेंगे जिससे उन्हें रोजगार के भी अवसर मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें वहां ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। करीब 50,000 लोगों को जापान में नौकरी भी मिल सकती है। जापानी जरूरतों के हिसाब से पारदर्शी तरीके से इन युवाओं का चयन किया जाएगा।

Related posts

कांग्रेस की इफ्तार पार्टी को बीजेपी नेता नकवी ने बताया पॉलिटिकल इंजीनियरिंग

Rani Naqvi

गुजरात से अगवा हुआ नवजात बच्चा 7 दिन बाद बिहार से बरामद, 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Rahul

पाकिस्तान सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने दिया जवाब

Trinath Mishra