Breaking News दुनिया देश

म्यांमार से भागे 12 रोहिंग्या शरणार्थियों की नफ नदी में डूबने से मौत

rohingya 1 म्यांमार से भागे 12 रोहिंग्या शरणार्थियों की नफ नदी में डूबने से मौत

ढाका। म्यांमार में रोहिंग्याओं पर हो रहे अत्याचार के बाद वहां से भाग कर बांग्लादेश जा रहे 12 रोहिंग्या मुसलमानों की नफ नदी पार करते समय नाव पलटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नदी में इन लोगों के शवों की शिनाक्त की जा रही है। गौरतलब है कि अब तक कई रोहिंग्या मुलसमान नफ नदी पार करने के दौरान मौत के आगोश में समा गए है। म्यांमार में हिंसा भड़कने के बाद बड़े स्तर पर रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश पहुंच रहे है, क्योंकि बांग्लादेश बड़े पैमाने पर उनके लिए शरणार्थी शिविर बना रहा है। ताजा आकड़ों पर नजर डाले तो अबतक 4 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों ने बांग्लादेश में शरण ली है।rohingya 1 म्यांमार से भागे 12 रोहिंग्या शरणार्थियों की नफ नदी में डूबने से मौत

बता दें कि बांग्लादेश में स्थित शरणार्थी कैंप म्यांमार की सीमा से सटे कुतुपलोंग में बनाया गया है। आपकों बता दें कि बांग्लादेश के इन शरणार्थी कैंपों में 8 लाख से ज्यादा लोगों के ठहरने की व्यवस्था शोख हसीना सरकार ने की हुई है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 140 पॉइंट का अलर्ट

रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने के सरकार के फैसले के बाद भारत-बांग्लदेश सीमा पर 140 पॉइंट का अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये अलर्ट इसलिए जारी किया गया है ताकि रोहिंग्या शरणर्थी भारत की सीमा पार कर यहां न आ सके। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल की 6 दिवसीय बैठक भी संपन्न हो चुकी है। इस बैठक के बाद भारत के डीजीपी ने बांग्लादेश के डीजीपी से इस घूसपैठ को रोकने के लिए बात भी की है।

आपको बता दें कि जब से ये संकट घहराया है तब से लेकर अब-तक बांग्लादेश के रास्ते कई  रोहिंग्या मुस्लिमों के भारत में आने की खबरे आती रही है। ये घटानाएं ज्यादातर त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में सामने आई है। लेकिन बॉर्डर पर बीएसएप की मुसतैदी से इन्हे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। बताते चलें कि इस समय भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 40 हजार रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे है।

Related posts

आकाश मिसाइल के अपडेट वर्जन का सफल परीक्षण, ‘आकाश प्राइम’ दिया गया नाम, अब दुश्मनों की खैर नहीं

Saurabh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, मिस्टर क्लीन बन चुके राजीव गांधी की छबि बन गई भ्रष्टाचारी

bharatkhabar

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को ‘मिलाद-उन-नबी’ की बधाई

Rani Naqvi