featured Breaking News देश राज्य

वडनगर में रैली के दौरान पीएम ने कहा, ‘आज मैं जो कुछ भी हूं, इसी मिट्टी के कारण हूं’

modi 5 वडनगर में रैली के दौरान पीएम ने कहा, 'आज मैं जो कुछ भी हूं, इसी मिट्टी के कारण हूं'

आज मैं जो कुछ भी हूं, इसी मिट्टी के कारण हूं

मैं आप के बीच में पला-बड़ा हूं

रास्ते भर में पूरा नगर आर्शीरवाद देने के लिए उमड़ा था

अपने गांव का एहसास काफी खास होता है

नई ऊर्जा लेकर जा रहा हू, और ज्यादा मेहनत करूंगा

आज पूरा वडनगर मुझे आर्शीवाद दे रहा है

वडनगर एकलौत जीवित नगर है

रैली में भावुक हुए पीएम मोदी

अपने प्रयासों में कई नहीं होने दूंगा

वडनगर 2500 साल से जीवित शहर रहा है

वडनगर का पुराना नाम आनंदपुर था

10 साल तक रही सरकार को विकास से नफरत थी

भगवान बुद्ध का प्रभाव पश्चिम भारत में था

टीकाकरण को जनआंदोलन बनाने की जरूरत

इंद्रधनुष से गरीब मां के बच्चों की सुरक्षा

सस्ती दवाईयों के लिए जेनरिक केंद्र खोले गए

अटल जी की सरकार ने हेल्थ पॉलिसी बनाई थी

इंद्रधनुष कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम बनाए

एक साल में 80-85 माताओं को मुफ्त में दवाइ दी

स्वास्थ्य की गारंटी स्वच्छता की होती है

आज पूरा गुजरात खुले में शौच से मुक्त हुआ है

भारत में स्वच्छता आंदोलन चला रहे हैं

अगर स्वच्छता है तो गरीब साल में 50 हजार रुपए बचाता है

भारत में मता मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आई

इस साल मेडिकल कॉलेट के पीजी में 6 हजार सीट बढ़ी

 

Related posts

भाजपाई राज में क़ानून व्यवस्था बेहाल: कांग्रेस

Rani Naqvi

SAIL Requirement 2022: स्टील अथॉरिटी में होगी सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में रॉकेट लॉन्चर मिलने से मचा हड़कंप

mahesh yadav