featured Breaking News देश राज्य

राधे मां ने कहा- गलती से बैठी SHO की कुर्सी पर

radhe maa राधे मां ने कहा- गलती से बैठी SHO की कुर्सी पर

नई दिल्ली। पुलिस स्टेशन में एसएचओ की कुर्सी पर राधे मां का बैठने का विवाद खत्म होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। अब इस मामले में राधे मां की सफाई आई है। राधे मां का कहना है कि पुलिस स्टेशन में राधे मां वॉशरूम इस्तेमाल करने गई थी और गलती से वह एसएचओ की कुर्सी पर बैठ गई थी।

radhe maa राधे मां ने कहा- गलती से बैठी SHO की कुर्सी पर
radhe maa

राधे मां ने कहा कि गलती से वह एसएचओ की कुर्सी पर बैठी थी और एसएचओ संजय शर्मा ने उनसे हाथ जोड़कर कुर्सी से उठ जाने के लिए कहा था। राधे मां का कहना है कि उन्हे वॉशरूम जाना था और उन्होंने किसी की सलाह पर पुलिस स्टेशन का वॉशरूम इस्तेमाल किया है। वहां से निकलने के बाद उन्हें नहीं पता था कि वह एसएचओ की कुर्सी पर बैठी हैं। राधे मां का कहना है कि वह एसएचओ को नहीं जानती हैं। यह मामला गुरुवार को सामने आया था जिसमें एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था।

गुरुवार को मामला सामने आने के बाद एसएचओ समेत 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। राधे मां की यह तस्वीर दिल्ली के विवेक विहार थाने का है। तस्वीर में दिखाई दे रही है कि राधे मां एचएचओ की कुर्सी पर बैठी हाथ में त्रिशूल लेकर सभी लोगों को आर्शीवाद दे रही हैं और सभी पुलिसकर्मी राधे मां के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हैं। हालांकि इस सब के खाकी वर्दी पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं। फोटो में दिखाई दे रहा है कि वर्दी पहने एसएचओ ने अपने सिर पर माता की चुनरी डाली हुई है।

Related posts

आगरा का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं: यूपी सरकार

Trinath Mishra

नाबालिग लड़की से रेप के मामले में दोषी को उम्रकैद, दुष्कर्म के बाद जलाया था जिंदा

bharatkhabar

बादल सरकार में केवल हुआ उद्घाटन लेकिन कैप्टन ने करवाया संचालन शुरू

piyush shukla