featured दुनिया देश

नहीं कम हो रहा डोकलाम सीमा पर तनाव, चीन ने फिर तैनात किए सैनिक

doklam chaina

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर 73 दिन तक दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध रहा था और उसके बाद खबर आई थी कि दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं को वापस बुला लिया है। लेकिन एक बार फिर खबर आ रही है कि चीन ने डोकलाम में फिर से उसी जगह अपने सौनिकों को तैनात कर दिया है जहां से ये विवाद शांत हुआ था। चीन की इस हरकत को देखकर तो यही लग रहा है कि सीमा पर अभी तनाव खत्म नहीं हुआ है। खबर है कि चीन सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ा रहा है। जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। इस पर भारत का चिंतित होना लाजमी है।

doklam chaina
doklam chaina

बता दें कि इस तनाव का संकेत डोकलाम पठार में चुंबी घाटी में चीनी बलों की वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने भी दिया था। उन्होंने कहना था कि दोनों पक्ष सीधे तौर पर आमने-सामने नहीं हैं। हालांकि चुंबी घाटी में अब भी उनके जवान तैनात हैं और मैं आशा करता हूं कि वे वापस चले जाएंगे क्योंकि इलाके में उनका अभ्यास पूरा हो गया है। डोकलाम को लेकर चीन और भूटान के बीच क्षेत्रीय विवाद रहा है और भारत इस मुद्दे पर भूटान का साथ दे रहा है।

वहीं भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में 16 जून से 73 दिन तक गतिरोध की स्थिति बनी रही थी। इससे पहले भारत की सेना ने चीन की सेना द्वारा विवादित क्षेत्र में एक सड़क के निर्माण पर रोक लगा दी थी। गतिरोध के दौरान भूटान और भारत एक दूसरे से संपर्क में रहे जो गत 28 अगस्त को खत्म हुआ। इस तरह की भी खबरें हैं कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने यातुंग में अग्रिम चौकी पर सैनिकों की संख्या और बढ़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि डोकलाम पठार में चीन के सैनिकों को तैनात किया गया है लेकिन सर्दियों में वे इलाका छोड़कर चले जाते हैं।

Related posts

हरियाणा : भिवानी में पहाड़ दरकने से हुआ बड़ा हादसा, अब तक 4 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

Rahul

नेपाल भारत के साथ करता रहा विवाद, उधर चीन ने किया ऐसा काम लेने के पड़े देने

Rani Naqvi

LIVE: हम पर आरोप लगाने की राजनीति: जेटली

Rani Naqvi