featured Breaking News देश राज्य

फरीदाबाद: प्रताड़ना का शिकार हुई मासूम ने 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

crime 1 फरीदाबाद: प्रताड़ना का शिकार हुई मासूम ने 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल की नाबालिग बच्ची ने अपने उपर हो रहे अत्याचारों के चलते 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन 10वीं मंजिल पर बनी हुई जालियों में वह उलछ गई जिसके कई घंटों के बाद उसे बचाया जा सका है। पूरा मामला फरीदाबाद के कनिष्का टावर का है।

crime 1 फरीदाबाद: प्रताड़ना का शिकार हुई मासूम ने 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
girl ump from 11th floor

जानकारी के मुताबिक वह कनिष्का टावर पर बनी 11वीं मंजिल में एक परिवार के साथ रहती है। जिस परिवार के साथ वह रह रही थी वह उसे पढ़ाई कराने के नाम पर लेकर आया था। लेकिन पढ़ाई तो दूर की पात इसे ना ही घर से बाहर निकलने दिया जाता था, यहां तक की नाबालिग बच्ची से नौकरानी की तरह काम कराया जाता था। जानकारी है कि नाबालिग लड़की बिहार की रहने वाली है।

वही पुलिस ने जब अपनी कार्रवाई शुरू की तो पता लगा कि मासूम बच्ची को काफी प्रताड़ित किया जाता था और उसे कई दिनों तक खाना पीना भी नहीं दिया जाता है यहां तक कि उसे बुरी तरह से पीटा जाता है। मासूम बच्ची के शरीर से कई जगहों पर पिटाई के निशान पाए गए हैं। जानकारी है कि मासूम को आए दिन गरम पानी से जलाया जाता था। जिसके बाद मासूम बच्ची ने आत्महत्या करने जैसा गंभीर फैसला ले लिया और 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन उसकी जान बच गई। फिलहाल पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने पर गर्व – पीएम मोदी

bharatkhabar

MP: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सीएम शिवराज के साले

mahesh yadav

‘रैबार’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की अधिकारियों से साथ बैठक

piyush shukla