देश

हरियाणा : परीक्षा केंद्रों में फोन ले जाने पर रोक लगेगी

student with mobile हरियाणा : परीक्षा केंद्रों में फोन ले जाने पर रोक लगेगी

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने परीक्षाओं में नकल रोकने का फैसला किया है। इसके तहत किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन या अन्य कोई नकल की सामग्री पाए जाने पर भविष्य में परीक्षा देने पर उनपर रोक लगा दी जाएगी। आयोग के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा, “लिखित परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार की घड़ी ले जाने या बेल्ट, अंगूठियां, चेन और कानों में झुमके न पहनने की चेतावनी दी गई है। वे परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर और करेक्टिंग फ्लूइड नहीं ले जा सकते।”

student with mobile

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास ऐसा कोई भी सामान पाए जाने पर उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, “इसे गंभीर उल्लंघन और उम्मीदवारी को रद्द करने का पर्याप्त कारण माना जाएगा। परीक्षार्थी पर भविष्य में एचएसएससी की परीक्षाएं देने पर रोक लगा दी जाएगी।”उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थी की तलाशी ली जाएगी।

 

Related posts

शिक्षा मंत्री निशंक ने वित्त मंत्री की प्रशंसा, बोले- बजट 2021 शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला

Aman Sharma

सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी आज दाखिल करेंगी पर्चा

bharatkhabar

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई 

Rani Naqvi