featured देश राज्य

गुरूग्राम नगर निगम चुनाव में बीजेपी को पछाड़ निर्दलीयों ने मारी बाजी

manoharlal khattar

नई दिल्ली। गुरूग्राम नगर निगम चुनाव में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है। जिस तरह से बीजेपी इस चुनाव में जीत का दावा कर रही थी उस तरह की जीत उसे नहीं मिल पाई। इस चुनाव में निर्दलीयों 35 में से 20 सीते हासिल कर जीत गई। उम्मीद के मुताबिक पार्टी भले ही अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो लेकिन जीते हुए प्रत्यशी जश्न जरूर मना रहे हैं।

manoharlal khattar
manoharlal khattar

बीजेपी को मिली 14 पर जीत तो निर्दलीय 20 पर जीते

बता दें कि गुरूग्राम में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में 35 में से 33 सीटों के नतीजे घोषित किए गए थे। जिनमें से बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की इसके अलावा एक सीट आईएनएलडी ने हासिल की वहीं बीस सीटों पर निर्दलीयों ने अपना कब्जा जमाया। चुनाव की शिकायत पर बाद में दो सीटों पर रिकाउंटिंग के आदेश भी दिए गए।

वहीं चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया था कि वो बहुमत से चुनाव जीतेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नतीजों में निर्दलीय बाजी मार गए। जानकारों के मुताबिक बीजेपी का गम इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कई निर्दलीय कांग्रेस समर्थक बताए जा रहे हैं।

Related posts

एएमयू से 48 घंटे में नहीं उतरी जिन्ना की तस्वीर तो वाहिनी कार्यकर्ता तस्वीर उतारेंगे

Rani Naqvi

एक साथ 20 उपग्रह होंगे लॉन्च, इसरो बनाएगा नया रिकॉर्ड

bharatkhabar

उत्तराखंड की कुमाऊंनी होली में होती है ये खास बात, खिंचे चले आते हैं पर्यटक

sushil kumar